पिता ने हत्या का आरोप लगा दामाद पर दर्ज करायी प्राथमिकी

जुली के पिता सह कहलगांव निवासी हिरण मंडल ने तिलकामांझी थाना में दामाद राहुल कुमार व उसके पिता पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:02 PM

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले राज मिस्त्री राहुल पासवान की पत्नी जूली की संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार दोपहर मौत हो गयी थी. इस बाबत जुली के पिता सह कहलगांव निवासी हिरण मंडल ने तिलकामांझी थाना में दामाद राहुल कुमार व उसके पिता पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. बता दें कि शुक्रवार को दुपट्टा से लटकर जुली ने अपनी जान दे दी थी. पुलिस की सूचना से कहलगांव से जुली के परिजन सच्चिदानंद नगर कॉलोनी पहुंचे थे. पिता हिरण मंडल ने मामले में पुलिस को लिखित बयान दिया है कि बेटी जुली कुमारी से मोबाइल से बात होने पर बताती थी कि पति राहुल कुमार द्वारा मोटरसाइकिल दहेज के रूप में मायका से लाने के लिए दबाव बनाता था. मांग पूरा नहीं होने पर जाने से मारने की धमकी भी देता था. मामले में 23 अगस्त को सूचना मिली कि सच्चिदानंद नगर कॉलोनी स्थित ससुराल पहुंचा, तो बेटी की लाश मिली. जुली के पिता ने थानाध्यक्ष से गुहार लगायी है कि दामाद पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. एक दिन पहले शुक्रवार की शाम तिलकामांझी थाना अंतर्गत सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले राज मिस्त्री राहुल पासवान की पत्नी जूली की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. इस बाबत पुलिस टीम व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. जहां दोनों ही टीमों ने अपने अपने अस्तर पर घटनास्थल की जांच की.बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. इधर, एफएसएल टीम ने मृतका के पति द्वारा दिखाये गये फंदे सहित कई संदिग्ध सामानों को जब्त किया था. पूछताछ में पुलिस को जुली के पति राहुल ने बताया कि उन दोनों ने एक साल पूर्व ही परिवार की मर्जी के बिना अंतर जातीय प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद वे लोग हंसी खुशी अपना जीवन व्यतित कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version