गोलीबारी में जख्मी पिता की पटना में इलाज के दौरान मौत
स्नान करती महिला का बना रहा था वीडियो, विरोध करने पर मारी गोली. पटना में इलाज के दौरान पिता की मौत
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगनिया फतेहपुर गांव में गुरुवार की रात पिता-पुत्र की गोली मार कर हत्या कर देने की घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बता दें कि मायागंज भागलपुर में इलाज के दौरान गुरुवार की रात पुत्र पीयुष कुमार की फिर पटना रेफर किये गये जख्मी पिता राजीव मंडल की शुक्रवार को मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चा है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी विकास मंडल की गलत नजर हमेशा मृतक राजीव मंडल की पत्नी पर रहता था. घर में जब भी मौका मिलता था विकास मंडल महिला को परेशान करता था. महिला लोकलाज से घरवालों को विकास की हरकत नहीं बताती थी. गुरुवार को मृतक की भांजी चापाकल पर स्नान कर रही थी. आरोपी विकास मंडल ने गलत नीयत से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. भांजी ने वीडियो बनाने की बात मामा राजीव मंडल और नाना पीयुष को बता दिया. चापाकाल पर नहा रही लड़की पर पहले फेंकी मिट्टी, फिर बनाने लगा वीडियो: पिता-पुत्र वीडियो बनाने की बात सुन आरोपित विकास मंडल को समझाने गये, तो वह मारपीट करने लगा. गुरुवार देर शाम दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. आरोपी ने विरोध करने वालों को गोली मारने की धमकी दी. गुरुवार की देर शाम अपराधी विकास मंडल हथियार से लैस होकर राजीव मंडल के घर घुसा और पिता-पुत्र को गोली मार दी. घटना के बाबत मृतक राजीव मंडल की बहन बबीता देवी ने बताया कि मेरी बेटी चापाकल पर नहा रही थी. तभी विकास मंडल ने गलत नीयत से उस पर पहले मिट्टी फेंकी, फिर वीडियो बनाने लगा. विरोध करने पर विवाद करने लगा और उसने धमकी दी कि गोली मार देंगे. इसके बाद विकास घर से हथियार लेकर फायरिंग करते हुए राजीव मंडल के घर पहुंच गया. घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मार दी और घर से फरार हो गया. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है