खरमनचक में रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद विस्फोट, पिता-पुत्र की मौत
खरमनचक में रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद विस्फोट, पिता-पुत्र की मौत
शहर के खरमनचक मोहल्ले में सोमवार सुबह एलपीजी सिलिंडर के विस्फोट के बाद रेस्टोरेंट संचालक पिता-पुत्र की मौत हो गयी. मृतक खरमनचक के ही रहने वाले कृष्ण कुमार झुनझुनवाला (62) और उनके पुत्र प्रसून उर्फ कन्हैया झुनझुनवाला (28) हैं. घटना के तुरंत बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने देखा कि प्रसून झुनझुनवाला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि कृष्ण कुमार झुनझुनवाला जख्मी हालत में तड़प रहे थे. उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना के कुछ देर बाद ही दोनों मृतकों के शव को मायागंज अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को अलग अलग एंबुलेंस में रखकर खरमनचक स्थित उनके घर लाया गया. जहां देर शाम तक कृष्ण कुमार झुनझुनवाला की पत्नी को इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी. देर शाम मृतक की कोलकाता में रहने वाली बेटी और बनारस से दादी के पहुंचने के बाद उनकी पत्नी को हादसे की जानकारी दी गयी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही शहर के गण्यमान्य लोगों और परिवार के करीबियों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा. घटनास्थल की जांच के लिए सिटी एसपी डॉ के रामदास भी मौके पर पहुंचे थे. एफएसएल टीम को बुला कर घटनास्थल की जांच करायी गयी और जरूरी सैंपल कलेक्ट किया गया. सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में कैद हुई पूरी घटना घटनास्थल के पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना स्पष्ट रूप से कैद हो गयी. इसमें पता चल रहा है कि सोमवार सुबह करीब 5 बजे रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना पर कृष्ण कुमार झुनझुनवाला और उनके बेटे प्रसून झुनझुनवाला दौड़ते ही वहां पहुंचे थे. कृष्ण झुनझुनवाला गेट पर लगे ताले को खोल रहे थे. वहीं प्रसून दरवाजे के नीचे बने फांक से रेस्टाेरेंट के बीच झांक रहा था. तभी एक तेज विस्फोट हुआ. इसमें प्रसून घटनास्थल से 25 फीट दूर रेस्टोरेंट के गेट के सामने दूसरे घर की दीवार से टकरा कर गिर गया. वहीं कृष्ण झुनझुनवाला घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जा गिरे. इसके बाद एलपीजी विस्फोट के बाद हुए रिसाव में एक और धमाका हुआ. दूसरे धमाके के साथ आग की उंची लपटें भी निकली. हालांकि कुछ देर तक आसपास मौजूद लोग भी घटनास्थल के पास जाने से डर रहे थे. थोड़ी देर बाद लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो प्रसून की मौत हो चुकी थी. जबकि कृष्ण झुनझुनवाला जख्मी हालत में तड़प रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है