– मुख्यालय को मेयर ने शहर में रोशनी की समस्या की दी जानकारी – स्मार्ट सिटी कंपनी को खराब कैमरे दुरुस्त कराने का मिला निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विकास एवं आवास विभाग को मेयर ने शहर में रोशनी की समस्या से अवगत करायी है. उन्होंने कहा कि भागलपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत छोटी-छोटी गलियों में रोशनी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अप्रिय घटनाएं घटित होती रहती है. उन्होंने यह समस्या मुख्यालय को अवगत कराया, साथ में बुडको द्वारा किए गए कार्यों में सुधार करने के लिए भी ध्यान आकृष्ट कराया. इसके उपरांत मुख्यालय द्वारा यह आश्वासन दिया गया की 15 दिनों के अंदर समस्या का निदान निकाल लिया जायेगा. साथ ही स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम संदीप कुमार एवं पीआरओ पंकज कुमार को निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी द्वारा करीबन 1974 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं जिसमें जितने भी कैमरा बंद पड़े हैं या किसी कारणवश कार्य नहीं कर रहे हैं, सभी को जल्द से जल्द दुरुस्त करायी जाये. प्रधान सचिव से आर्किटेक्ट व इंजीनियरों के खाली पदों को भरने की मांग नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने पत्र लिख कर रिक्त पदों को भरने की मांग की है. उन्होंने अवगत करायी है कि भागलपुर नगर निगम में कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता व आर्किटेक्ट का पद कई माह से रिक्त है, जिससे निगम क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. शहर का विकास कार्य लंबित है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता का 01, कनीय अभियंता का 02 एवं आर्किटेक्ट का 01 पद रिक्त है. उन्होंने बताया कि इनकी प्रतिनियुक्ति से शहर के बाधित विकास कार्यों को गति मिल सकेगी. प्रधान डाकघर : तिरंगा झंड़ा की शुरू हुई बिक्री स्वतंत्रता दिवस की तैयारी स्कूल, सरकारी दफ्तर एवं अन्य प्रतिष्ठानों में शुरू हो गई है. वहीं, डाकघर के कर्मी जुनैद अक्तर ने शनिवार को प्रधान डाकघर कार्यलय परिसर में स्टॉल लगाकर 25 रुपए पीस तिरंगा झंडा की बिक्री शुरू की है. डाक अधीक्षक अरुण कुमार गांधी के अनुसार मुख्यालय से साढ़े 10 हजार तिरंगा झंड़ा मिला है, जिसकी बिक्री शुरू हो गई है. पहले दिन 29 तिरंगा की बिक्री हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है