Bhagalpur news बालिका में एफसी हरिपुर, बालक में एफसी मानिकपुर की टीम विजेता

नेहरू युवा केंद्र भागलपुर व मेरा युवा भारत भागलपुर के तत्वावधान में रविवार को सनलाइट मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल मैच का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:11 PM

कहलगांव आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में उवि मथुरापुर के खेल मैदान पर आयोजित स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. महिला वर्ग की टीम एफसी हरिपुर बनाम एफसी राजमहल, साहिबगंज के बीच खेला गया. एफसी हरिपुर की टीम 1–0 से विजयी रही. शबनम कुमारी ने मध्यांतर के बाद 45वें मिनट में अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया. वीमेन ऑफ द मैच राजमहल की राज रानी को दिया गया. पुरुष वर्ग में एफसी मानिकपुर बनाम एफसी प्लस टू खरखोदिया,गंगटी के बीच खेला गया. एफसी मानिकपुर की टीम 2-0 विजय हुई. मानिकपुर के जीतलाल ने खेल के 21वें व 39वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया. मैन ऑफ द मैच एफसी मानिकपुर के सुनील सरदार व मैन ऑफ द टूर्नामेंट एफसी मानिकपुर के जीतलाल को दिया गया. मुख्य अतिथि भागलपुर के सांसद अजय मंडल, विशिष्ट अतिथि जेडीयू प्रदेश महासचिव ई शुभानंद मुकेश, महगामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन, जिप सोनी कुमारी, शिवनारायणपुर थाना प्रभारी व गण्यमान्य आगंतुकों का सम्मान अध्यक्ष ई अमन कुमार सिन्हा, जैनेंद्र कुमार व अमर कुमार सिंह ने किया.

फुटबॉल मैच का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र भागलपुर व मेरा युवा भारत भागलपुर के तत्वावधान में रविवार को सनलाइट मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच के रेफरी पूर्व फुटबॉलर ललन कुमार सुमन ने बताया कि फुटबॉल मैच में मैन ऑफ द मैच कृशु कुमार कृष्णा को सुभारत शिवम गुड कीपिंग के लिए सावन कुमार पासवान व प्रिंस कुमार को अभाविप के खेल प्रमुख संजीव नागर सुमन, रवि कुमार को बेस्ट डिफेंस के लिए अभाविप के जिला सह संयोजक कुंदन राज पोद्दार व अश्विनी कुमार यादव ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. रनर अप टीम के कप्तान सावन कुमार पासवान को ललन कुमार मालाकार व संजय यादव ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. अक्षय कुमार उर्फ मिथुन मंडल की विजेता टीम को युवा नेता अजय कुमार रविदास ने फुटबॉल व मेडल देकर सम्मानित किया. हंसराज ने बताया कि शनिवार को बलाहा में महिला व पुरुष वर्ग में कबड्डी मैच का आयोजन होगा. मौके पर प्रेम कुमार विश्वास, मृत्युंजय कुमार, गौरव रविदास, सचिन कुमार, अजीत कुमार, इरशाद अली, विकास दास, अशोक ऋषिदेव, विभीषण कुमार, आदर्श, कन्हैया, अनुपम, अनुराग, गुलशन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version