साइबर क्राइम या फ्रॉड की मुख्य वजह लालच या डर

टीएनबी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग व इंटर्नल क्वालिटी एश्याेरेंस सेल के बैनर तले सोमवार को साइबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट विषय पर वर्कशॉप सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:20 PM

टीएनबी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग व इंटर्नल क्वालिटी एश्याेरेंस सेल के बैनर तले सोमवार को साइबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट विषय पर वर्कशॉप सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर साइबर क्राइम विशेषज्ञ दीपक कुमार ने छात्राें व शिक्षकों को बताया कि साइबर क्राइम या फ्रॉड की मुख्य वजह लालच या डर है. अनजाने लिंक से जुड़ना, अनजाने लोगों के अकाउंट में लेनदेन करना, अनावश्यक रूप से सोशल साइट पर पोस्ट करना है. साथ ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करना, आधार, पैन जैसे दस्तावेज सार्वजनिक करना, अनचाहे वीडियो कॉल पर विश्वास करना साइबर फ्रॉड का मुख्य कारण बन गया है. उन्होंने कहा कि लाेग अपने फोटो, वीडियो को डि-लीट कर निश्चिंत नहीं रह सकते हैं. क्योंकि ये चीजें कहीं न कहीं स्टोर में बनी रहती हैं. ऐसे में अनावश्यक फोटो व वीडियो लेने से बचना चाहिए. कार्यक्रम में शिक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ सुमन, रितु कुमारी ने विशेषज्ञ से प्रश्न भी पूछा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय ने व स्वागत व विषय प्रवेश विभाग के हेड प्रो संजय कुमार झा ने किया. मंच संचालन डॉ सुमन कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन अंशुमन सुमन ने किया. प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित – मौके पर कुछ दिन पहले विभाग की तरफ से आयोजित हुए कार्यक्रम पूर्व में मनमोहन सिंह का अर्थशास्त्र विषय पर कराये गये सेमिनार में शामिल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बेस्ट पोस्टर का अवार्ड निधि प्रिया, आरुषि व बबली भारती काे मिला. भाषण में स्नेह व तबस्सुम, स्केचिंग के लिए फैयाज व एंकर के रूप में सादिया परवीन को पुरस्कार दिया गया. प्रतिभागियाें काे टीएमबीयू के प्रॉक्टर प्राे अर्चना साह व शिक्षक प्रो मनोज कुमार, अजीत कुमार, रवि शंकर चौधरी, श्वेता पाठक ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version