24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों के भय से घर छोड़ न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित दलित परिवार

दबंगों के भय से पहाड़पुर के भूमिहीन दलित महेश्वर तांती का परिवार अपना घर छोड़ कर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.

दबंगों के भय से पहाड़पुर के भूमिहीन दलित महेश्वर तांती का परिवार अपना घर छोड़ कर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. मारपीट के बाद दबंग लगातार पीड़ित परिवार को केस नहीं करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. दबंगों के भय से पीड़ित व उसका परिवार घर नही जा रहा है. घटना के पांचवें दिन पीड़ित महेश्वर तांती ने एससी/एसटी थाना नवगछिया में आवेदन देकर आधा दर्जन अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. दलित भूमिहीन पत्नी और तीन पुत्रों के साथ 20 वर्षों से दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था. घर पर वृद्ध माता-पिता रहते हैं. 14 जून की सुबह करीब नौ बजे पड़ोस के दबंग दिनेश शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, अमरजीत शर्मा, कौशल शर्मा, ऋषि शर्मा, राजेश शर्मा ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसके घर के सामने निजी जमीन पर झोपड़ी बना लिया था, जिसका महेश्वर तांती ने विरोध किया. दबंगों ने महेश्वर तांती और उसके परिवार को लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से बड़ी बेरहमी से मारपीट की. मारपीट की इस घटना में पीड़ित के पिता विष्णुदेव तांती और उसकी वयोवृद्ध मां लाखो देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिवार के अन्य सदस्यों को आंशिक चोट आयी. दबंगों ने दोनों मां-बेटे के सिर पर जानलेवा प्रहार कर अधमरा कर दिया था. इलाज के उपरांत 19 जून को पीड़ित ने नवगछिया एससी/एसटी थाना पहुंच कर आधा दर्जन अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया. आवेदन देने के 10 दिनों बाद भी एससी/एसटी थाना पुलिस ने केस दर्ज नहीं की. भवानीपुर थाना कभी इन दबंगों पर कार्रवाई नही करती है. 14 जून को हुई मारपीट का वीडियो साक्ष्य के रूप में सुरक्षित है. इस बारे में नवगछिया एससी/एसटी थानाध्यक्ष महेश लाल राम ने कहा कि आवेदन प्राप्त नही हुआ है आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें