30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चार पॉजिटिव केस मिलने से संक्रमण के त्वरित फैलने की आशंका, प्रचार जरूरी

भागलपुर : जिले में चार अलग-अलग इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिलेवासियों को गंभीरता बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है. जिला प्रशासन ने कहा है कि संक्रमण के त्वरित प्रसार की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. जागरूकता को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है. जिलाधिकारी ने युद्धस्तर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर : जिले में चार अलग-अलग इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिलेवासियों को गंभीरता बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है. जिला प्रशासन ने कहा है कि संक्रमण के त्वरित प्रसार की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. जागरूकता को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है. जिलाधिकारी ने युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. नगर निगम के नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी को निर्देश दिया गया है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए वह पहले से प्रीवेंशन एंड अवेयरनेस सेल की वरीय पदाधिकारी हैं.

लिहाजा सभी नगर निकाय के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगी. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता को युद्धस्तर पर चलाने के लिए डीडीसी को वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इसके लिए सभी बीडीओ अपने-अपने क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी होंगे. उनका दायित्व होगा कि अपने-अपने क्षेत्र में बचाव के लिए ‘क्या करें क्या न करें’ से लोगों को अवगत कराने के लिए वृहद प्रचार-प्रसार करेंगे.

लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक करेंगे कि बाहर से आनेवाले लोगों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0641-2402082 पर उपलब्ध कराएं. इस कार्य में मुखिया व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहायता प्राप्त करेंगे. नगर आयुक्त व उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि प्रचार-प्रसार के लिए क्या किया, इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels