भागलपुर. लालकोठी में नाथनगर ललमटिया निवासी महिला चिकित्सक डॉ रोमा यादव की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. डॉ रोमा ने मामले की प्राथमिकी ततारपुर थाना में दर्ज करायी है. पुलिस से की गयी शिकायत में उन्होंने कहा है कि वे अपने संबंधी के यहां समारोह में लालकोठी गयी थी. इसके बाद वे अपने परिवार के साथ फिल्म देखने बरारी स्थित एक मॉल में चली गयी. जब वहां से वापस आयी, तो देखा कि कार क्षतिग्रस्त है. उन्होंने मामले में लालकोठी निवासी हेमंत आनंद और अज्ञात को नामजद किया है. उनका कहना है कि कार क्षतिग्रस्त कर दिये जाने की बात कहने पर आरोपियों ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया. मामले में दूसरे पक्ष की ओर से हेमंत आनंद ने दुर्गादत्त झा व अन्य को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि दुर्गादत्त झा ने उनके घर के आगे में एक कार खड़ी करवा दी, जब उसे हटाने बोला गया, तो गाली-गलौज की और जान मारने की धमकी देते हुए घर के गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया.
लालकोठी में महिला डॉक्टर की कार को किया क्षतिग्रस्त
लालकोठी में नाथनगर ललमटिया निवासी महिला चिकित्सक डॉ रोमा यादव की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement