डिग्री नहीं देखेंगे, आपकी कला को परखेंगे युवा महोत्सव पार्ट टू के निर्णायक मंडल
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पार्ट टू का आयोजन 19 अक्टूबर को टाउन हॉल में होगा. इसके लिए 16 अक्तूबर तक 15 से 29 वर्ष उम्र के कलाकार आवेदन कर सकेंगे. यह विज्ञान मेला के रूप में आयोजित होगा. इस महोत्सव में हस्तशिल्प, टेक्सटाइल व एग्रो प्रोडक्ट की कलाकृति का प्रदर्शन होगा.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पार्ट टू का आयोजन 19 अक्टूबर को टाउन हॉल में होगा. इसके लिए 16 अक्तूबर तक 15 से 29 वर्ष उम्र के कलाकार आवेदन कर सकेंगे. यह विज्ञान मेला के रूप में आयोजित होगा. इस महोत्सव में हस्तशिल्प, टेक्सटाइल व एग्रो प्रोडक्ट की कलाकृति का प्रदर्शन होगा. लिहाजा इसमें आवेदकों को किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं है.
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज है नॉलेज पार्टनर
महोत्सव में भागलपुर इंजीनियिरिंग कॉलेज नॉलेज पार्टनर की भूमिका में रहेगा. कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन इस आयोजन के नोडल पदाधिकारी हैं. अंकित रंजन ने बताया कि यदि कोई युवा स्थायी निवासी भागलपुर के न हों और वे भागलपुर के किसी विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्रा हैं, तो वे भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. महोत्सव का थीम इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी है. जिसपर प्रतिभागी नवाचार को ध्यान में रखते हुए मॉडल प्रोजेक्ट का निर्माण कर उसे प्रदर्शित करेंगे.
———————प्रदर्शनी का होगा आयोजन
हस्तशिल्प : कबाड़ से जुगाड़ तकनीक पर बनाये गये सामान की प्रदर्शनी लगायी जायेगी.टेक्सटाइल : सिल्क के क्षेत्र में काम करने वाले कामगार डिजाइन वाले कपड़ों की प्रदर्शनी लगा सकेंगे.
एग्रो प्रोडक्ट : मिट्टी, गोबर, घास, पुआल, बांस आदि से बने सामान का प्रदर्शन कर सकेंगे.यहां कर सकेंगे आवेदन
भागलपुर जिला की इस बेवसाइट पर मिलेगा फॉर्म : www.bhagalpur.nic.in फॉर्म डाउनलोड कर यहां करना होगा इ-मेल : daco.bgp@gmail.comडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है