20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: सुलतानगंज में दो बाइक के बीच भीषण टक्कर, चार जख्मी, तीन रेफर

सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग के तिलकपुर गांधी घर के समीप एनएच-80 पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर से बाइक पर सवार दो दंपति जख्मी हो गये.

– अभयपुर लखीसराय व जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हैं सभी जख्मी

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग के तिलकपुर गांधी घर के समीप एनएच-80 पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर से बाइक पर सवार दो दंपति जख्मी हो गये. आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. आनन-फानन में सभी जख्मी को इलाज के लिए सुलतानगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया. जख्मी लखीसराय जिले के अभयपुर पीरी बाजार निवासी अमित कुमार व उनकी पत्नी सोनी देवी व जगदीशपुर निवासी राजकुमार ठाकुर व उनकी पत्नी करिश्मा देवी का डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद राजकुमार ठाकुर, अमित कुमार व सोनी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी के परिजनों के अनुसार अमित कुमार अपनी पत्नी के साथ गंगा स्नान कर महेशी गांव ससुराल जा रहा था. वही राजकुमार ठाकुर व पत्नी करिश्मा देवी गंगा स्नान करने के लिए अजगैबीनाथ धाम जा रहे थे. अचानक तिलकपुर गांधी घर के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. मौके पर पुलिस पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

सुरक्षा अपील

ठंड के मौसम और कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर बाइक की गति नियंत्रित कर परिचालन करना चाहिए. यदि चालक सड़क पर सावधानी बरते और गति को नियंत्रित करे, तो ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. सड़क पर चलने के दौरान हेलमेट पहनना और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए. ठंड के मौसम में विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें