24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास पर हुई लूट मामले में फरार पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार

बाइपास पर हुई लूट मामले में फरार पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र स्थित बाइपास पर एक माह पूर्व 4 अगस्त को बाइकसवार से हुई लूट के मामले में पुलिस ने फरार पांचवें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार देर रात हुई गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जानकारी देने के लिए भागलपुर पुलिस की ओर से इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. इसमें बताया गया कि मामले में पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये चार आरोपितों के बाद पुलिस को कांड में शामिल पांचवें अभियुक्त और लूटे गये मोबाइल की तलाश थी. पुलिस ने मामले में जांच जारी रखी और थाना क्षेत्र के ही गोपालपुर के रहने वाले विश्वजीत कुमार के पास से लूटी गयी मोबाइल की बरामदगी की गयी. गहन पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है. जोगसर व तिलकामांझी थाना में बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज

बांका जिला के पंजवारा निवासी शंभू नाथ दास की बाइक जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर से बुधवार दिन में चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. मुंदीचक के एनसी चटर्जी रोड निवासी दीनानाथ तिवारी की बाइक जिला व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर 3 के बाहर से 30 अगस्त को चोरी हुई थी. वहीं सकरुल्लाचक निवासी अयाज खान की बाइक 3 सितंबर को तिलकामांझी हटिया रोड से चोरी हो गयी थी. दोनों ही मामलों में तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया गया है.

शादी नीयत से बेटी को अगवा करने का आरोप

मुंदीचक इलाके के रहने वाले एक पिता ने अपनी बालिग पुत्री के अपहरण का केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने भीखनपुर निवासी मोहित कुमार दास नामक युवक को नामजद आरोपित बनाया है. उसके विरुद्ध उनकी बेटी को शादी की नीयत से अगवा करने का केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि विगत 27 अगस्त से ही उनकी बेटी लापता है.

21 सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड जवानों की हुई बैठक

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ (होमगार्ड) के जिला शाखा की बैठक गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड में आयेाजित की गयी. इसमें समान काम के समान वेतन सहित होमगार्ड जवानों की 21 सूत्री मांगों को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पवन यादव ने की. बैठक में विरेंद्र कुमार भारतीय, विभाष कुमार झा, योगेंद्र मंडल, सुधीर पंडित, गणेश मिश्रा, प्रकाश पासवान, सुधांशु कुमार, शंकर यादव, वीरेंद्र पासवान, राधा मोहन यादव, जलधर यादव आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें