Bihar: भागलपुर में 43 महादलित परिवारों का उजड़ा बसेरा तो पहुंच गये स्कूल परिसर, ग्रामीणों से हुई झड़प

Bihar News: भागलपुर के लोदीपुर में स्कूल की जमीन पर घर बनाने की कोशिश करने वाले करीब 40 से अधिक महादलित परिवारों की झड़प स्थानीय ग्रामीणों से हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2022 2:13 PM

Bihar News: भागलपुर में स्कूल की जमीन पर बसेरा डालने का प्रयास कर रहे महादलित परिवारों के साथ स्थानीय ग्रामीणों की झड़प हो गयी. दोनों तरफ के लोग आमने-सामने हो गये और स्थिति काबू से बाहर जाने लगी. देखते ही देखते दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गयी और तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस और सीओ पहुंचे. हालात पर नियंत्रण पाया गया.

स्थानीय ग्रामीणों से भिड़ंत

जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह मध्य विद्यालय परिसर में अचानक बवाल मच गया. दरअसल, कुछ महादलित परिवार के सदस्य विद्यालय की जमीन पर बसने के उद्देश्य से पहुंच गये. जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और इसका विरोध किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गरमागरमी की स्थिति बन गयी. जमकर हाथापाई शुरू हो गयी. जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप किया.

रेलवे लाइन किनारे से हटाया तो हुए बेघर

महादलित परिवार की एक सदस्य काजल देवी ने बताया कि वो लोग पहले रेलवे लाइन के किनारे रहते थे. लेकिन अतिक्रमण का हवाला देते हुए रेलवे लाइन के किनारे से उनकी झुग्गी झोपड़ियों को हटा दिया गया. जिसके बाद वो लोग बेघर हो गये. अब वो यहां खाली जमीन पर पनाह लेने आए हैं लेकिन इसकी भनक लगते ही स्थानीय सरपंच व अन्य लोगों ने विरोध करते हुए खूंटा-खंभा उखाड़ दिया. मारपीट भी किया गया.

Also Read: बिहार में BA की परीक्षा दे रहे महेंद्र सिंह धोनी व PM नरेंद्र मोदी! सामने आए हैरान करने वाले एडमिट कार्ड
ग्रामीणों की दलील 

एक तरफ जहां विस्थापित परिवारों का कहना है कि आखिर वो कहां जाएं. यहां जमीन खाली है तो रहने चले आए. वहीं दूसरी ओर गांव के सरपंच का कहना है कि गांव के पूर्वजों के द्वारा सरकार को दान दिया गया है. इसी जमीन पर स्कूल भी बना है. अब जिस मैदान पर बच्चे खेलते हैं वहां इन लोगों को अतिक्रमण करके बसने की इजाजत कतई नहीं दे सकते.

सीओ ने कहा..

इस झंझट के बीच सीओ नवीन भूषण को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने कहा कि कल इसे लेकर एक आवेदन आया था. इस ओर काम किया जा रहा और निर्देश दिया गया है कि आवेदन में दिये 43 विस्थापित परिवारों की जांच हो और जो वास्तविक में भूमिहीन हैं उन्हें अंचल के अंतर्गत खाली जमीन में बसाया गया है. लेकिन अगले ही दिन ये लोग स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं. ये गलत बात है. उन्हें सब्र करना है. हम सारी व्यवस्था करेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version