पीरपैंती.एनएच-133 पर रोज-रोज लगने वाले जाम का दुष्परिणाम आखिरकार शनिवार को दिखाई पड़ा, जब बाजार के दुकानदारों व खरीदारी करने आये बाजितपुर के लोगों में मारपीट हो गयी. थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर, अनि भरत महतो पुलिसबल के साथ तत्काल बाजार पहुंचकर लोगों को शांत नहीं कराया होता, तो घटना भयंकर रूप धारण कर सकती थी. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट में एक पक्ष के दो दुकानदार रसिक खटीक व राहुल खटीक तथा बाजितपुर के रमन यादव, जितेंद्र यादव व विवेकानंद यादव घायल हो गये. बाजारवासियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पीरपैंती भेजा गया, जबकि बाजितपुर के लोगों का इलाज गोड्डा जिले के मेहरमा अस्पताल में कराया गया. दोनों पक्षों की ओर से इशीपुर थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है, जांचोपरांत अग्रतर कार्रवाई करने की जानकारी थानाध्यक्ष ने दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार को सुबह बाजार क्षेत्र में एनएच-133 पर नाली निर्माण से लगे जाम से लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही थी. सड़क किनारे एक पिकअप वैन से बाजार में एक दुकानदार अपना सामान अनलोड करवा रहा था, जिससे लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही थी. बाजितपुर के लोगों ने दुकानदारों को रात में सामान अनलोड करवाने व निर्मित नाली पर अतिक्रमण नहीं करने को कहा. मामला तूल पकड़ता गया और मारपीट में हो गयी. प्रभात खबर ने जाम की समस्या को लेकर हो रही परेशानियों को उजागर कर प्रशासन से संज्ञान लेने की गुहार लगायी थी.
BREAKING NEWS
दुकानदारों व राहगीरों में मारपीट, पांच घायल
दुकानदारों व राहगीरों में मारपीट, पांच घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement