Bhagalpur Crime News : लॉज में रह रहे छात्रों के बीच पर्स चोरी के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर मारपीट, काउंटर केस दर्ज

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी स्थित एक लॉज में रह रहे स्टूडेंट्स के बीच गुरुवार रात विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते छात्र दो पक्षों में बंट गये और जमकर मारपीट हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 8:34 PM

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी स्थित एक लॉज में रह रहे स्टूडेंट्स के बीच गुरुवार रात विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते छात्र दो पक्षों में बंट गये और जमकर मारपीट हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस दोनों पक्षों के छात्रों को थाना लायी, जहां दोनों पक्ष की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पहले पक्ष की ओर से लैलख निवासी सिंटू कुमार द्वारा दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि वह 10 अप्रैल की रात अपने मित्र अंबर पाठक के लॉज में उससे मिलने आया था. देर रात होने की वजह से वह वहीं पर सो गया. सुबह उठने पर उसके जींस से पर्स गायब था. पता लगाने पर जानकारी मिली कि देर रात उनके मित्र अंबर पाठक के कमरे अमरेंद्र और ऋतिक रोशन नामक युवक आये थे और उन्हीं ने पर्स लिये हैं. इसके बाद उन्होंने दोनों से पर्स में रखे पैसों को वापस करने का आग्रह किया. इस पर वे लोग आग बबूला हो गये और बाहर से हथियार से लैस पांच युवकों को बुला लिया और मारपीट की. उक्त युवकों में से एक के पास कट्टा था, जिसे दिखाकर उनके द्वारा धमकी भी दी गयी. इधर, दूसरे पक्ष की ओर से इशीपुर बाराहाट निवासी ऋतिक रोशन की ओर से दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि गुरुवार रात वह अपने मित्र अमरेंद्र के साथ लॉज के कमरे में पढ़ाई कर रहा था. जहां अंबर पाठक और सिंटू कुमार पहुंच गये और मारपीट शुरू कर दी. इसमें से एक ने खुद को सांसद का भांजा बताकर उन्हें धमकी भी दी.

Next Article

Exit mobile version