19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक पदार्थों के बंटवारे को लेकर नशेड़ियों के बीच मारपीट, पहुंची पुलिस

मादक पदार्थों के बंटवारे को लेकर नशेड़ियों के बीच मारपीट, पहुंची पुलिस

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित पानी टंकी के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे नशेड़ियों के बीच मारपीट हो गयी. एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया कि रात करीब 10 बजे हर दिन की तरह पानी टंकी के पास 20-25 नशेड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ था. इसी दौरान उन लोगों के बीच मादक पदार्थों और पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते सभी नशेड़ी आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने लाठी-डंडे का भी इस्तेमाल किया. जब तक वह और मोहल्ले के अन्य लोग वहां पहुंचते तब तक सभी वहां से भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर स्थानीय डायल 112 की टीम और मोजाहिदपुर थाना की पुलिस भी अपनी अपनी जीप से मौके पर पहुंची थी. पर उससे पहले ही सभी वहां से फरार हो गये. मामले में पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरों को खंगालने और युवकों की पहचान करने की बात कही. अस्पताल के रेडियालॉजी विभाग से कॉपर वायर चोरी मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में लगे एसी का कॉपर वायर की चोरी हो गयी. इस वजह से एसी काम नहीं कर रहा है और सीटी स्कैन मशीन के खराब होने की आशंका प्रबल हो गई है. रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से ही सीटी स्कैन मशीन गर्म होने की समस्या मिल रही थी, लेकिन कारण कुछ समझ में नहीं आ रहा था. शुक्रवार की सुबह में जब जांच की गयी तो पता चला कि सीटी स्कैन सेंटर में लगे एसी से बाहर निकले कॉपर को बाहर से चोर काटकर चुरा ले गये हैं. बावजूद सीटी स्कैन जांच किया गया. एसी के न चलने से सीटी स्कैन मशीन लगातार गर्म हो रहा है. अगर एसी चालू नहीं हुआ तो सीटी स्कैन मशीन कभी भी खराब हो सकता है. बता दें कि इससे पू र्व भी अस्पताल में चोरों ने ग्रिल तोड़ कर सामानों की चोरी की थी. उस मामले अब तक चोरों का पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें