बरारी थाना क्षेत्र के फेरी रोड इलाके में बुधवार रात बारात लगाने के दौरान फायरिंग करने का विरोध करने को लेकर गुरुवार दोपहर दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार घटना में दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गये. घायलों में से एक को मायागंज अस्पताल से भी पटना रेफर कर दिया गया. एक पक्ष की ओर से घायल मिथुन साह और छोटू साह ने बताया कि बुधवार रात उनके मोहल्ले में शादी थी. इसी दौरान विजय साह अपने पास से अवैध हथियार निकाल कर हवाई फायरिंग करने लगा. रात में मना करने के बावजूद वह नहीं रुका. इसके बाद गुरुवार दिन में जब उन लोगों ने विजय साह को देखा तो फायरिंग करने की बात को लेकर उसे टोका. इस बात पर वह गुस्सा में आ गया. लोहे का रॉड से उन लोगों की पिटाई कर दी. इधर दूसरे पक्ष की ओर से घायल विजय साह ने बताया कि विपक्षी उनके गोतिया हैं. आय दिन कोई न कोई बात को लेकर वे लोग विवाद करते रहते हैं. गुरुवार को भी वे लोग अचानक आ गये और उसके साथ धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगे. घटना के बाद दोनों पक्ष बरारी थाना पहुंचे थे. जहां से दोनों को पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में से एक की स्थिति गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाइक चोरी मामलों में दो केस दर्ज शहरी क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद विगत कुछ महीनों से बाइक चोर शहर के दक्षिणी इलाके में सक्रिय हो गये हैं. पूर्व में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई करीब एक दर्जन से अधिक बाइकों के बाद दो बाइक चोरी के नये मामले सामने आये हैं. मिरजानहाट के कारू लाल लेन निवासी राहुल कुमार की बाइक शीतला स्थान चौक स्थित एक विवाह भवन के बाहर से विगत मंगलवार को चोरी हो गयी थी. इधर अमरपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह की बाइक मदनूचक स्थित उनके बहन के घर के बाहर से चोरी हो गयी थी. उक्त दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है