गंगा स्नान के लिए पहुंचे लोगों और दुकानदार के बीच मारपीट, पहुंची पुलिस

गंगा स्नान के लिए पहुंचे लोगों और दुकानदार के बीच मारपीट, पहुंची पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 12:00 AM

बरारी थाना क्षेत्र के पुल घाट पर रविवार को गंगा स्नान के लिए पहुंचे कुछ लोगों और स्थानीय दुकानदारों के बीच शुरू हुए विवाद के बाद मारपीट हो गयी. घटना की सूचना पाकर बरारी पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने लोगों को शांत कराया और दोनों पक्षों की ओर से लगाये जा रहे मौखिक आरोपों को लेकर थाना पहुंच कर आवेदन देने को कहा. देर बाद ही गंगा स्नान को पहुंचे लोगों की ओर से थाना में आवेदन भी दिया गया. हालांकि देर शाम खबर लिखे जाने तक मामले में केस दर्ज नहीं किया गया. मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग रविवार दिन में शमशान घाट में दाह संस्कार को पहुंचे थे. दाह संस्कार के बाद वे लोग पुल घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे. जहां कपड़े खोलने को लेकर एक दुकानदार ने रोक टोक की. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुआ. यह देख पुल घाट के स्थानीय दुकानदार भी एकजुट हो गये. देखते ही देखते चल रही बहस मारपीट में बदल गयी. इस बात की जानकारी बरारी पुलिस को दी गयी. बरारी पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना पर थाना की गश्ती टीम को मौके पर भेजा गया था. दोनों ही पक्षों में से किसी के भी गंभीर रूप से जख्मी होने की जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version