बाढ़ पीड़ित शरण स्थली में पानी भरने से मना करने पर मारपीट, केस दर्ज
बाढ़ पीड़ित शरण स्थली में पानी भरने से मना करने पर मारपीट, केस दर्ज
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी निवासी रंजीत मंडल ने विगत 3 अक्तूबर को उनके साथ हवाई अड्डा स्थित बाढ़ पीड़ित शरण स्थली में हुए मारपीट की घटना को लेकर केस दर्ज कराया है. घटना के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल भेज दिया गया था. जहां से डिस्चार्ज किये जाने के बाद बरारी पुलिस ने उनका फर्द बयान दर्ज किया. फर्द बयान के तिलकामांझी थाना पहुंचने के बाद मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा में लगे सरकारी नल से पानी भरने से मना करते हुए उनके साथ मारपीट की गयी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बच्ची के जन्म के बाद परिजन हुए लापता, खुद को मामा बता एक ने किया दावा भागलपुर. मायागंज अस्पताल में शुक्रवार काे एक महिला ने बच्ची काे जन्म दिया, इसके बाद वह लापता हाे गयी. परिजन भी बच्ची काे छाेड़कर निकल गए. इसके बाद इमरजेंसी कंट्राेल रूम ने पुलिस काे सूचना दी और नवजात काे निकू में भर्ती करवाया. हालांकि रविवार काे बच्ची के मामा ने अस्पताल आकर बताया कि उनकी भांजी है. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने बच्ची से जुड़े पहचान लाने काे कहा है, इसके बाद बच्ची उन्हें साैंपी जाएगी. दरअसल बच्ची काे जन्म देने के बाद उसकी मां की माैत हाे गयी थी, इसके बाद परिजन बच्ची काे वहीं छाेड़कर मृतक काे लेकर अंतिम संस्कार करने चले गए. पुलिस ने अपने स्तर से पता लगाया ताे मालूम हुआ कि महिला भागी नहीं थी, बल्कि उसकी माैत हाे गयी थी. अस्पताल में बने बेड हेड टिकट में बच्ची के पिता का नाम विष्णुदेव मंडल व मां का कुशिया देवी लिखा हुआ है. विशेष अभियान में 10 भेजे गये जेल, नशेड़ियों के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किये गये 10 अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अलग अलग मामलों में पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 3 बाइक, एक मोबाइल की बरामदगी की है. इस दौरान 6 जमानती, 2 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान में पुलिस ने 49 लीटर देसी और 2.805 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. इधर इशाकचक पुलिस ने शराब के नशे में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया था. यातायात नियमों को लेकर किये गये वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 14 हजार रुपये जुर्माना की वसूली की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है