इलाज में हो रही देरी को लेकर शुरू हुआ विवाद, दो पक्षों में मारपीट, एक का सिर फूटा, तो दूसरे की नाक टूटी

इलाज में हो रही देरी को लेकर शुरू हुआ विवाद, दो पक्षों में मारपीट, एक का सिर फूटा, तो दूसरे की नाक टूटी

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:30 PM

जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक के समीप सीएमएस स्कूल कंपाउंड और उसके बाहर शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. दोनों पक्षों की ओर से लोग घायल हुए. करीब आधे घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान भारी संख्या में लोगाें की भीड़ जमा हो गयी. सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. घटना की जानकारी पाकर जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां से दोनों पक्षों के लोगों को थाना लेकर गये. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने तीन बाइक को भी जब्त किया है. देर रात तक मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन लिखने की प्रक्रिया जारी रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों पक्षों ने आवेदन देने की बात कही है, जिसके आधार पर काउंटर केस दर्ज किया जायेगा. सुबह में ड्रेसिंग कराने आये युवक को देरी हुई थी तो भड़क गये थे, शाम की मारपीट घटना में पत्थर लगने से आदमपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रहने वाले अम्बुज कुमार का सिर फट गया, जबकि दूसरे पक्ष से एक युवक का नाक टूटने और एक अन्य की हाथ टूटने की बात कही गयी. अम्बुज ने बताया कि शुक्रवार सुबह कुछ युवक एक लड़के को लेकर ड्रेसिंग कराने के लिए नर्सिंग होम आये थे. जहां अन्य मरीजों का इलाज चलने की वजह से देर हो गयी. इसे लेकर उक्त युवक भड़क गये और गाली-गलौज और धमकी देने लगे. किसी तरह उन्हें समझा कर शांत कराया गया और वापस भेज दिया गया. शाम के वक्त उक्त युवक कई लड़कों को बाइक पर लेकर क्लिनिक के पास आ गये. क्लिनिक से निकलते ही उक्त लड़कों ने उन्हें खींच कर सीएमएम कंपाउंड ले जाने की कोशिश की. जहां पत्थर मार कर उनका सिर फोड़ दिया. दूसरे पक्ष से घायल मोनू की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त इलाज कराने के दौरान देरी होने की बात पूछने पर वहां के कर्मियों ने उन लोगों के साथ मारपीट की थी. उन लोगों ने जबरन बाइक पर अगवा कर क्लिनिक पर लाकर मारपीट किये जाने का भी आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version