फसल काटने पर दो पक्ष में जमकर मारपीट, चार जख्मी
मिरहट्टी गांव में शनिवार को धान व घास काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये
थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में शनिवार को धान व घास काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक व्यक्ति को हल्की चोट आयी है. घायलों में एक पक्ष से रामबरन यादव, विक्रम यादव राजू यादव व दूसरे पक्ष से सिन्टु यादव गंभीर शामिल है. घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीन जख्मी को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मारपीट के दौरान हथियार लहराने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. जख्मी रामवरण यादव, विक्रम यादव, राजु यादव ने बताया कि हमारे खेत से धान व घास जबरन काट रहा था. मना करने पर दूसरे पक्ष के लोग आए और हमला कर दिया. इस दौरान हवाइ फायरिंग भी की गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है.
जनप्रतिनिधियों पर दर्ज प्राथमिकी की डीएसपी ने की जांच
अंचल कार्यालय में डीएसपी विधि व्यवस्था चन्द्र भूषण ने सीओ हर्षा कोमल द्वारा जनप्रतिनिधियों पर दर्ज प्राथमिकी की जांच की. डीएसपी ने सीओ से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. वहीं डीएसपी ने शाहकुंड के एक निजी स्कूल में छात्र की मौत मामले में छात्र के पिता और माता से शाहकुंड थाना में पूछताछ की. डीएसपी ने दोनों कांड में गहन जांच की बात कही. डीएसपी ने लूट कांड में भी स्थलीय जांच के बाद कहा कि उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया है. वहीं सिटी एसपी के रामदास ने भी शाहकुंड में एक कांड की स्थलीय जांच कर शाहकुंड थाना में अधिकारियों के साथ समीक्षा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है