प्रखंड के बभनगामा पंचायत वार्ड 12 में बुधवार रात करीब आठ बजे जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घायल पक्ष ने बिहपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता मो परवेज ने बताया कि उनकी निजी जमीन पर मो आशिक जबरन जलावन रख दिया था. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मो आशिक (पिता स्व मो फरीद), मो नौशाद (पिता स्व वाहिद) और मो आफाक (पिता मो मंसूर) ने धक्का-मुक्की व गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. जब परवेज को बचाने बहन मैमूना खातून और भाभी मुस्तरी खातून पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की. मैमूना खातून पर लोहे के रॉड से हमला किया गया, जिससे उनका पैर टूट गया और शरीर पर गंभीर चोट आयी. भाभी मुस्तरी खातून और मो डब्लू को भी चोटें पहुंचायी गयी. घायलों को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी.
विकास वैभव का 45वां जन्मदिन मनाया
नवगछिया. ढोलबज्जा पंचायत में बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव का 45वां जन्मदिन ग्राम कचहरी कार्यालय में हर्षोल्लास मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार ने किया. ग्रामीण युवाओं की भारी उपस्थिति देखने को मिली. सभी ने एक स्वर में विकास वैभव के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की. ग्रामीणों ने उनके सामाजिक कार्यों और प्रेरणादायी व्यक्तित्व की सराहना कर उन्हें बिहार के युवाओं के लिए एक आदर्श बताया.खाद बीज की दुकान में लाखों रुपये की चोरी
गोपालपुर. थाना क्षेत्र के नवगछिया -तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क नवटोलिया गांव के समीप खाद बीज दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान से खाद बीज का बोरा व नकदी की चोरी की है. दुकानदार नीतीश कुमार ने गोपालपुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि अज्ञात चोरों ने लोहा कटर से ताला काट कर व सीसी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दुकान से नकदी व सामान गायब कर दिया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है