जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक मोहल्ले में ढेबर गेट के पास मुर्गा बेचनेवाले दो गोतिया के बीच सोमवार दोपहर सरकारी नल से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया. मामले में दोनों पक्षों की ओर से महिलाओं काे भी पीटा गया. घटना के बाद दोनों ही पक्ष जोगसर थाना पहुंचे थे. इनमें एक पक्ष की ओर से मो बंटी और दूसरे पक्ष की ओर से मो छोटू और उसकी पत्नी मरियम अपने सहयोगियों के साथ थाना पहुंची. पुलिस ने जब मामले में दोनों पक्षों को केस दर्ज कराने के लिए आवेदन देने को कहा तो दोनों ही पक्ष मामले में समझौता कर लेने की बात कह कर चले गये. छेड़खानी को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट इलाके मे फारिस लेन में रविवार देर शाम एक लड़की के साथ हुई छेड़खानी के बाद विवाद हो गया था. घटना के बाद लड़की की ओर से कई लोगों ने आरोपितों के घर जाकर उसे चेतावनी दी थी. इसी बात को लेकर दूसरा पक्ष सोमवार सुबह पहले पक्ष के पास आ गया. जहां उन लोगों के साथ घर में घुस कर मारपीट की. उक्त मामले में एक पक्ष की ओर से कुमार अतुल और शशांक शेखर की ओर से आवेदन दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस से संपर्क कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मामले में जांच करने की बात कही. दीवार देने के विवाद में दो भाइयों में मारपीट कहलगांव थाना क्षेत्र के सैतपुरा कुलकुलिया गांव में रेलवे में कार्यरत दो भाइयों के बीच दीवार देने को लेकर रविवार को विवाद हो गया था. घटना में एक पक्ष की ओर से इंद्रदेव सिंह की पत्नी घायल हो गयी थी, जिसमें उनका कान कट गया था. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से इंद्रदेव सिंह के बड़े भाई की ओर से भी थाना को आवेदन दिया गया है. इंद्रदेव सिंह की ओर मामले में कहलगांव थाना को आवेदन दिये जाने के बाद घायल महिला को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. आवेदन में महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का भी आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है