कहीं पानी को लेकर तो कहीं छेड़खानी तो कहीं आपसी विवाद में मारपीट
कहीं पानी को लेकर तो कहीं छेड़खानी तो कहीं आपसी विवाद में मारपीट
पुलिस जिला भागलपुर के विभिन्न इलाकों में रविवार से लेकर सोमवार तक मारपीट की कई घटनाएं हुईं. कई मामलों में केस दर्ज किया गया तो कई मामलों में पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में इशाकचक थाना में काउंटर केस दर्ज किया गया. वहीं जोगसर थाना में दो अलग-अलग इलाकों के मामलों में दोनों पक्ष सोमवार को थाना पहुंचे थे. इसके अलावा कहलगांव और सुलतानगंज में संपत्ति विवाद को लेकर हुई घटनाओं में घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट के मामलों में पानी को लेकर विवाद, आपसी विवाद, वर्चस्व, छेड़खानी और संपत्ति विवाद आदि कारण बताये गये. सरकारी पाइप से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में काउंटर केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित जमा बख्स लेन में विगत शनिवार रात सरकारी पानी की टोटी से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. देर शाम दोनों ही पक्ष की महिलाएं थाना पहुंची थी. उक्त मामले में दोनों पक्षों की ओर से इशाकचक थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर काउंटर केस दर्ज कर लिया गया है. एक पक्ष की ओर से मो सदरू की पत्नी आमना खातून ने आवेदन दिया है. तो दूसरे पक्ष की ओर से बीबी शहनाज के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. घर के निर्माण को लेकर विवाद, काउंटर केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मोहल्ले में रविवार सुबह 8 बजे घर बनाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दोनों ही पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मामले में एक पक्ष की ओर से मो कमर ने घर बनाने से रोकने और बदले में रंगदारी की मांग करने का आरोप लगाते हुए कई लोगों काे आरोपित बनाया है. दूसरे पक्ष की ओर से मो जौसर के लिखित आवेदन पर मारपीट कर घायल करने और पैसा छीनने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है