मोबाइल दुकान में मारपीट, दो पक्षों में तनाव

महेशी मुख्य चौक पर बुधवार देर रात मोबाइल खरीद-ब्रिकी के दौरान दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:18 AM

सुलतानगंज. महेशी मुख्य चौक पर बुधवार देर रात मोबाइल खरीद-ब्रिकी के दौरान दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव हो गया. जानकारी मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अकबरनगर, शाहकुंड सहित चार थाना की पुलिस को बुलायी. मोबाइल खरीद ब्रिकी को लेकर दो युवकों और दुकानदार में विवाद हुआ. दोनों पक्ष के लोग मारपीट करने लगे. घटना के बाद थानाध्यक्ष प्रियरंजन, बीडीओ संजीव कुमार, अंचल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद मौके पर पहुंच मामला शांत कराया. इस घटना में एक युवक को मामूली चोट लगी है. इलाज रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बताया कि मोबाइल खरीद करने के लिए पहुंचा था.पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्ष से लोग जमा हो मारपीट करने लगे. मारपीट को देख आसपास की सभी दुकानदार है दुकान बंद कर फरार हो गये. मौके पर पहुंची सुलतानगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ मामला नियंत्रण में कर लिया. फिलहाल दोनों पक्षों के तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती महेशी मुख्य चौक पर कर दी गयी है.

पुलिस वाहन के धक्के से ठेला क्षतिग्रस्त, चालक घायल

कहलगांव थाना की अनियंत्रित 112 की गश्ती गाड़ी ने कहलगांव बाराहाट रोड में सलेमपुर सैनी गांव के नजदीक कबीर निकेतन के पास ईख का रस बेचने वाले ठेला में जबरदस्त धक्का मार दिया. ठेला संचालक अमित मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया और ठेला टूट गया. स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने विरोध में कहलगांव-बाराहाट रोड को जाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि ठेला को ठीक कराया जाय और जख्मी का उचित उपचार कराया जाये. पुलिस के विरोध में सड़क जाम को देखते हुए पुलिस ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समझौता कर लिया. अमित के परिजन ने बताया कि जख्मी अमित मंडल का उपचार एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल में कराया गया. टूटे ठेला के एवज में कुछ पैसा दिया. कहलगांव थानाध्यक्ष से दूरभाष पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version