Bhagalpur News: विवाद में पड़ोसी से मारपीट, चौकीदार व उसकी बेटी जख्मी

सड़क पर पानी गिरने के विवाद में नवगछिया थाना के चौकीदार व उसकी पुत्री को नगरह में उसके पड़ोसी ने विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:07 PM
an image

प्रतिनिधि, नवगछिया

सड़क पर पानी गिरने के विवाद में नवगछिया थाना के चौकीदार व उसकी पुत्री को नगरह में उसके पड़ोसी ने विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. नगरह निवासी चौकीदार अमित कुमार पासवान व उसकी पुत्री स्वीटी कुमारी को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया है. जख्मी के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि एक बीघा जमीन है. उसी में बगीचा है. पापा सुबह बगीचा गये थे. इसी दौरान पड़ोसी जयहिंद पासवान ने कहा अमित बगीचा गया है चलो वहीं मारते हैं. जयहिंद पासवान व उसके पुत्र निगम पासवान, सत्यम पासवान, विशाल कुमार सहित चारों पुत्र बगीचा की ओर गये. पिता बगीचा से लौट रहे थे. इसी दौरान जयहिंद पासवान व उसके पुत्र ने पिता व मेरी बहन स्वीटी कुमारी के साथ मारपीट की.

अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए चौकीदार रेफर

अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों घायलों का इलाज किया. चौकीदार अमित कुमार पासवान की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. शिवम ने बताया कि हमारा दो मंजिला मकान है, हमलोग अपने छत पर चढ़ते हैं तो जयहिंद पासवान की पत्नी बोलती है कि हमारे इधर ताक झांक क्यों कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नवगछिया के अपर थानाध्यक्ष केशच चंद्र ने बताया कि सड़क पर पानी गिराने के विवाद व ताक-झांक करने के आरोप को लेकर मारपीट हुई. चौकीदार अमित कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हैं. उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. घायल की ओर से आवेदन मिलने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version