16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान पर मारपीट, रंगदारी की मांग, केस दर्ज

दुकान पर मारपीट, रंगदारी व लूटपाट करने को लेकर झंडापुर थाना में केस दर्ज कराया

झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद के दीपनारायण सिंह पिता स्व भोला सिंह ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर मारपीट, रंगदारी व लूटपाट करने को लेकर झंडापुर थाना में केस दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे दुकान पर बैठे थे, तभी झंडापुर औलियाबाद के मिथुन कुमार यादव, उदय यादव और रंजन यादव तीनों पिता राजू यादव हथियार से लैस एनएच-31 स्थित भुजा दुकान पर आये और पुत्र रवींद्र सिंह से मारपीट व गाली गलौज करने लगे. रवींद्र के विरोध करने पर मिथुन ने 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की. मारपीट का विरोध करने पर मिथुन ने कहा कि दुकान चलाना है, तो 50 हजार रुपये देना होगा, अन्यथा दुकान बंद रखो. इस बीच उदय यादव ने गल्ले से 15 हजार रुपये ले लिया और कहा कि बाकी रुपये एक सप्ताह में दे देना वरना दुकान बंद रखो. रंजन ने हथियार के बट से मारपीट की. पिता ने पुत्र को बचाने का प्रयास किया, तो उपरोक्त अभियुक्तों ने धक्का देकर गिरा दिया. मारपीट में रवींद्र सहित घर के कई लोग जख्मी हुए हैं. धमकी दी है कि केस करने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. जख्मी रवींद्र का इलाज सीएचसी बिहपुर में चल रहा है. उसके पांव व सीने में अंदरूनी चोट है. झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा दोनो पक्षों से आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

आग से जली महिला मायागंज रेफर

आग से जल कर जख्मी हुई एक विवाहिता को सुलतानगंज महिला पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. महिला हेल्प डेस्क प्रभारी पुअनि संगम कुमारी ने बताया कि अबजूगंज की महिला पिंकी साह ने थाना में लिखित शिकायत की है. महिला ने बताया है कि पति ने जला कर मारने का प्रयास किया. उसने गर्म तावा सटा कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. महिला को एक पुत्र व एक पुत्री है, जो पिता के कब्जे में है. पति की खोज की गयी, जो घर से बच्चे के साथ फरार है. पुलिस मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन नगर परिषद के राहुल नगर मोहल्ले में विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि लाइब्रेरी से स्थानीय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें