28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह में टिकोला तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन जख्मी

गोराडीह थाना क्षेत्र के सारथ गांव में शुक्रवार को टिकोला तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये.

गोराडीह थाना क्षेत्र के सारथ गांव में शुक्रवार को टिकोला तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सारथ गांव निवासी हरिहर पासवान के नाती द्वारा आम के पेड़ से टिकोला तोड़ लिया गया था. इसको लेकर आम गाछ की रखवाली कर रहे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोला नारायणपुर निवासी पंकज यादव ने टिकोला तोड़ने वाले बच्चे को थप्पड़ मार दिया. इसकी जानकारी जब बच्चे ने परिजनों को दी तो वे लोग भी मौके पर पहुंचे और रखवाली कर रहे युवक के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट की सूचना जब रखवाली कर रहे युवक के परिजनों को मिली तो वे लोग भी मौके पर पहुंच गये. दोनों तरफ से विवाद बढ़ने के बाद लाठी डंडे चलने लगे. इसमें दोनों तरफ से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में एक पक्ष से हरिहर पासवान, उनका पुत्र चंदन पासवान, कुंदन पासवान, संजय पासवान, हरिहर पासवान की पत्नी लाखो, पुत्री कविता देवी सविता देवी सहित आठ लोग शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के बुटेली यादव, उनका पुत्र पंकज यादव, लालू यादव, भूखन यादव का पुत्र राजकुमार यादव उर्फ लब्बू सहित पांच व्यक्ति जख्मी हैं. सभी जख्मी को इलाज के लिए जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र एवं गोराडीह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से ज़ख्मियों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया. घटना को लेकर पंकज यादव ने गोराडीह थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि मेरे चाचा का श्राद्ध कर्म चल रहा था. इसी को लेकर आम का पल्लव तोड़ने गया था. तभी चंदन पासवान कुछ लोगों के साथ बैठकर नशा कर था. वह गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर मारपीट की, जिससे मेरा सर फट गया. बचाने आये मेरे परिजनों से भी मारपीट की. पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि मेरे घर में शादी थी. बच्चा आम का पल्लव तोड़ने गया था. इसी को लेकर बच्चे के साथ मारपीट की गयी. जब उसे बचाने गया तो कई लोगों ने आकर मारपीट की. इस संबंध में गोराडीह थानाध्यक्ष संता सुमन ने बताया कि अभी एक तरफ से आवेदन मिला है. सभी घायल इलाजरत हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें