भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहा गांव में मंगलवार की सुबह शौचालय तोड़ सड़क बनने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. कुशहा के पंकज शर्मा, प्रमुख शर्मा, रितेश कुमार, अमित शर्मा, रौशन शर्मा सहित अन्य संख्या बल के साथ गांव के ही झींगों शर्मा, अजय शर्मा व संजय शर्मा का शौचालय यह कह कर तोड़ रहे थे कि शौचालय सरकारी जमीन पर है. झींगों शर्मा के परिवार का कहना है कि शौचालय निजी जमीन पर वर्षों से है. पीड़ित ने बताया कि पंसस राम शर्मा सहित अन्य लोग संख्या बल के साथ आकर सड़क निर्माण के लिए सोमवार को मिट्टी गिराया था. मंगलवार को अन्य निर्माण सामग्री उपलब्ध करा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, तभी कुछ लोग कुशहा के प्रमोद शर्मा की ईंट अतिक्रमण कह हटा, झींगों शर्मा का शौचालय व चापाकल तोड़ने लगे. विरोध करने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. नेपाली शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अजय कुमार, संजय कुमार, बीडीओ शर्मा, रूपम कुमारी सहित अन्य लोग जख्मी हो गये है. अजय का कहना है कि पुलिस घटना होने के दो घंटे बाद पहुंचीं थी. पीड़ित सोनम कुमारी व संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस व डायल 112 को फोन किया तो वह यह कह कर घटनास्थल आने से मना कर दिया की. उधर लोग पत्थर मारते हैं. विवाद होने के समय पुलिस पहुंचती, तो घटना टल सकती थी. सभी घायल का पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया है. अजय शर्मा ने भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. मामले की छानबीन की जा रही है.
चंडिका मंदिर से चोरी दानपेटी क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली
धुआवै चंडिका स्थान मां चंडिका मंदिर का ताला तोड़ चोरी हुई दानपेटी मंगलवार को सनोखर पुलिस ने पुआल से बरामद की है. पुलिस दानपेटी की राशि एवं अन्य चोरी की गये सामान व चोर तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को जांच में मंदिर से थोड़ी दूर एक खेत मेंं पुआल के नीचे खाली दानपेटी मिली है. पुलिस ने खाली दानपेटी को जब्त कर चोर की तलाश जुटी है. पुजारी अक्षय झा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमे 30 से 40 हजार के आभूषण व नगद राशि चोरी की बात कही गयी है. राशि व आभूषण का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है