20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में फाइलों का करना होगा निष्पादन

टीएमबीयू के पदाधिकारियों, प्रशाखा पदाधिकारियों व सहायक को अब तीन दिनों के अंदर फाइलों का निष्पादन करने होंगे. ऐसा नहीं करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

टीएमबीयू के पदाधिकारियों, प्रशाखा पदाधिकारियों व सहायक को अब तीन दिनों के अंदर फाइलों का निष्पादन करने होंगे. ऐसा नहीं करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, सोमवार को विवि के जीबी कॉलेज में हुई सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने यह निर्णय लिया है. विवि में तीन दिनों के अंदर फाइलों का निष्पादन हर हाल में किया जाये. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया कि सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार शिक्षक, कर्मचारियों, पेशनधारियों व छात्र हित संबंधित फाइल पदाधिकारी तीन दिन के अंदर निष्पादित करें. निर्धारित अवधि में फाइलों का निष्पादन नहीं किया जाता है, तो संबंधित पदाधिकारियों, एसओ व सहायक अपने-अपने उच्च अधिकारी को लंबित होने की जानकारी दें. यह जानकारी संभावित निष्पादन की तिथि के साथ तीन दिनों की समाप्ति के तुंरत बाद देंगे. आदेश के अनुपालन में किसी तरह की लापरवाही व अवहेलना पाये जाने पर विवि अधिनियम के अनुसार विवि स्तर से दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. सिंडिकेट की बैठक के आलोक में रजिस्ट्रार ने जारी किया पत्र बता दें कि बैठक में सिंडिकेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने फाइलों के निष्पादन में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि फाइलों का निष्पादन तेजी से नहीं होने पर विवि का विकास कार्य बाधित हो रहा है. सिंडिकेट सदस्य रजिस्ट्रार पर भी फाइलों के निष्पादन में हो रही देरी को लेकर बरस पड़े थे. उन्होंने कहा कि फाइलों के निष्पादन में हर हाल में तेजी लायें. बैठक में अन्य सिंडिकेट सदस्य ने भी रजिस्ट्रार कार्यालय में लंबित फाइलों को लेकर नाराजगी जाहिर किया था. उधर, विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि सिंडिकेट के निर्णय के अनुसार पत्र जारी किया गया है. पत्र के अनुसार फाइलों के निष्पादन में देरी होने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें