15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में गंदगी का अंबार, सफाई एजेंसी को शोकॉज

नप क्षेत्र में सफाई कर्मियों की हड़ताल से कचरा उठाव का कार्य ठप है और चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है.

सुलतानगंज. नगर परिषद क्षेत्र में दूसरे दिन भी सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी रही. इसके कारण कचरा उठाव का कार्य ठप है और चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है. इपीएफ की राशि समय पर नहीं मिलने से नप के सफाई मजदूर सहित जमादार, पंप चालक, ड्राइवर मंगलवार से हड़ताल पर है. वहीं, 96 मजदूरों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सभापति, उपसभापति व संबंधित एनजीओ को दिया है. मुख्य बाजार, स्टेशन चौक, दिलगौरी मोड़, बायपास रोड, कृष्णगढ़ चौक, ध्वजागली, गंगा घाट सहित शहर के अन्य गलियों में कचरा जमा रहने से लोग परेशान हैं. वहीं, बुद्ध पूर्णिमा को लेकर हजारों श्रद्धालुओं का पहुंचना भी जारी है. मामले को लेकर बुधवार को नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि एजेंसी से कार्यालय स्तर से शोकॉज पूछा गया है. मजदूर की समस्या के समाधान को लेकर नप प्रशासन गंभीर है. एजेंसी के सचिव ने आश्वासन दिया है कि गुरुवार से हड़ताल समाप्त कर मजूदर कार्य करेंगे. सभापति ने बताया कि अगर गुरुवार से एजेंसी द्वारा सफाई का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो नगर

परिषद के स्वच्छता कर्मी से सफाई कार्य शुरू कराया जायेगा.

घाट चौक पर फिसलने से महिला का पैर टूटा

सुलतानगंज बालू घाट रोड के घाट चौक पर बुधवार को फिसलने से एक महिला का पैर टूट गया. असरगंज, कोरियन गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी मीनू देवी का पैर टूट जाने के बाद परिजनों ने बताया कि योगी बग्घा, शंभुगंज, बांका की निवासी एक संबंधी महिला का पटना में निधन हो जाने पर उनके शव का अंतिम संस्कार सुलतानगंज गंगा घाट पर करने बग्घा गांव से शव यहां लाया गया. अंतिम दर्शन करने हमलोग आये थे. घाट चौक पर कीचड़ व बारिश को पार करते समय महिला फिसल कर गिर पड़ी.

रेलवे एक्ट में दो गिरफ्तार

सुलतानगंज स्टेशन पर बुधवार को तैनात आरपीएफ पुलिस ने एक अप पैसेंजर ट्रेन के महिला बोगी में सफर कर रहे दो यात्री को गिरफ्तार किया. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि दोनों को पीआर बांड पर मुक्त कर निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थिति होने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें