Bhagalpur News: भागलपुर से कैब सेवा चालू करने की प्रक्रिया पर अंतिम मुहर जून के दूसरे सप्ताह में

- डीटीओ ने कहा-कैब सेवा चालू करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ जून के दूसरे सप्ताह में होगी बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:33 PM

– डीटीओ ने कहा-कैब सेवा चालू करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ जून के दूसरे सप्ताह में होगी बैठक

भागलपुर से अन्य जिलों व झारखंड तक जाने के लिए कैब सेवा चालू करने को लेकर चार कंपनियों ने काफी तत्परता दिखायी है. इन चारों कंपनियों जिसमें सवारी मिथिला, ओला, उबर व रैपिडो कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार व एमवीआइ निशांत कुमार वीसी के माध्यम से चर्चा किये. वहीं, मंगलवार को डीटीओ ने बताया कि सोमवार को वीसी के माध्यम से इस बात पर चर्चा हुई, लेकिन सामने बैठ कर अभी बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चारो कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ सशरीर बैठक होगी. जिसमें भागलपुर से कैब सेवा को चालू करने को लेकर विस्तृत चर्चा होगी. यह बैठक जून के दूसरे सप्ताह में होगी.

भाड़े पर गाड़ी चलवाने वालों से भी की गयी है बात

डीटीओ ने कहा कि कैब सेवा भागलपुर से चालू हो इसके लिए कंपनी के साथ प्रयासरत हूं. भाड़े पर गाड़ी चलवाने वालों से भी बात हुई है. प्राइवेट गाड़ी चलाने वाले किसी सवारी को ले जाते हैं तो उन्हें दोनों तरफ का फायदा मिलता है. उनलोगों का कहना है कि एक तरफ से भाड़ा मिलने के बाद दूसरी तरफ से भाड़ा नहीं मिलता है. डीटीओ ने कहा कि जून के दूसरे सप्ताह में बैठक में सारी बातें तय हो जायेगी. उन्होंने कहा कि यह सेवा चालू होने से आमलोगों को फायदा मिलेगा.

मालदा टाउन लखनऊ स्पेशल ट्रेन आज

भागलपुर : मालदा से भागलपुर होते हुए लखनऊ जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन 03415 बुधवार को भागलपुर होते हुए जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव जमालपुर में भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version