14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी विद्युत शवदाह गृह की फाइनल टेस्टिंग शुरू, जल्द होगा चालू

भागलपुर: सोमवार को बरारी विद्युत शवदाह गृह की फाइनल टेस्टिंग शुरू हो गयी. कोलकाता की टीम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मुख्य बोर्ड को तैयार करने में जुट गयी है. विद्युत शवदाह गृह का काम तेजी से चल रहा है. अब 10 प्रतिशत ही काम बचा है. ट्रांसफार्मर को लगा दिया गया है.

भागलपुर: सोमवार को बरारी विद्युत शवदाह गृह की फाइनल टेस्टिंग शुरू हो गयी. कोलकाता की टीम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मुख्य बोर्ड को तैयार करने में जुट गयी है. विद्युत शवदाह गृह का काम तेजी से चल रहा है. अब 10 प्रतिशत ही काम बचा है. ट्रांसफार्मर को लगा दिया गया है. ट्रांसफार्मर तक बिजली का कनेक्शन जोड़ा जा चुका है. अब मुख्य बोर्ड में कनेक्शन जोड़ने की तैयारी चल रही है. कोलकाता से आयी टीम फाइनल टेस्टिंग में लग गयी है. बुडको के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार के अनुसार 25 जून को इसे हर हाल में चालू कर लिया जायेगा. पुराना विद्युत शवदाह गृह गंगा कटाव में चला गया. लोगों को बरसात व बाढ़ में दाह-संस्कार करने में परेशानी होती थी.

फाइनल टेस्टिंग में लगे हैं पांच एक्सपर्ट

फाइनल टेस्टिंग के लिए कोलकाता से आयी टीम में पांच एक्सपर्ट हैं. इनमें दो इलेक्ट्रीशियन, दो फीटर व एक सुपरवाइजर शामिल हैं. इसके अलावा चार सफाईकर्मी विद्युत शवदाह को व्यवस्थित करने में लगे हैं.

पिकदान बना बैठकखाना

विद्युत शवदाह गृह में शवदाह के लिए आये लोगों को बैठने के लिए समीप में बैठकखाना बनाया गया है. चालू होने से पहले ही यह बैठकखाना पिकदान में बदल गया है. हालांकि पदाधिकारी ने बताया कि इसे भी साफ कर दिया जायेगा. काम शुरू नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें