फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर पर ठगी का आरोप, पुलिस से शिकायत
फाइनेंस कंपनी में काम करने व फ्रेंचाइजी लेने के मामले में पैसा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.
सुलतानगंज. फाइनेंस कंपनी में काम करने व फ्रेंचाइजी लेने के मामले में पैसा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मायका में रह रही नगर परिषद वार्ड-27, दुधैला की पीड़िता सावित्री कुमारी व दुधैला की ऊषा कुमारी ने थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि कंपनी में पार्टनर बना कर लोगों को लोन दिलाने का काम कराने के एवज में 15 हजार रुपये प्रति माह पारिश्रमिक देने की बात कह कर फ्रेंचाइजी लेने के लिए डायरेक्टर ने मुझसे 60 हजार व 40,700 रुपये कंपनी में जमा कराया. दुधैला की एक महिला मीरा देवी को लोन दिलाने के लिए आवश्यक कागजात लेकर कंपनी में जमा करने पर डायरेक्टर ने उक्त महिला को 10 लाख लोन स्वीकृत करने के लिए उससे 10700 नकदी ले लिया. लोन नहीं मिलने, हमलोगों को पारिश्रमिक का भुगतान नहीं करने पर डायरेक्टर ने कंपनी में काम नहीं करने की बात कही. पैसे वापस करने की मांग की, तो डायरेक्टर ने पहचानने से इंकार कर दिया. पुलिस से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कहलगांव बुधुचक थाने में सोमवार को मां ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. उसने अपने ही गांव गोघट्टा के शत्रुघन सिंह, उसकी पत्नी किरण देवी तथा उसके नाबालिग पुत्र को आरोपित बनाया है. उसने लिखा है कि करीब छह माह से लड़का लड़की को शादी का प्रलोभन दे रहा था. 23 अप्रैल को उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले जाकर दुष्कर्म किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की माता के आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को लड़की की मेडिकल जांच करायी गयी. अगले दिन न्यायालय के समक्ष उसका बयान दर्ज कराया जायेगा. आरोपित घर छोड़ कर फरार है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है