किसानों की वित्तीय स्थिति में होगा सुधार, पटवन में मिलेगी सुविधा

गंगा जल को लिफ्ट करने की योजना से किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:14 AM
an image

शुभंकर, सुलतानगंज गंगा जल को लिफ्ट करने की योजना से किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल के सीएम से मांग के बाद गंगा के जल को लिफ्ट करने की योजना को मंजूरी मिली. जलसंसाधन विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. विधायक ने बताया कि गंगा जल लिफ्ट कर बडुआ व खड़गपुर जलाशय में ले जाने को लेकर 1 लाख 80 हजार 444 रुपये प्राक्कलित राशि की निविदा निकाली है. 25 फरवरी से छह मार्च तक कागजात डाउनलोड व अपलोड करने की अवधि है. 18 माह में कार्य पूरा होगा. पहले चरण में बांका के बडुआ हनुमना डैम व मुंगेर के खड़गपुर जलाशय में पानी दिया जायेगा. जुलाई से अक्तूबर तक गंगा का पानी इन जलाशयों में पहुंचाया जायेगा. गंगा नदी से सुलतानगंज में पानी निकासी का चैनल बनेगा. 55 मिलियन घनमीटर पानी को 31.81 किलोमीटर लंबे चैनल से मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड में विहमा गांव तक पहुंचाया जायेगा. यहां से रेगुलेटर से चैनल को दो भागों में विभक्त किया जायेगा, जिससे सुलतानगंज दक्षिणी क्षेत्र सहित कई गांव के किसान को सिंचाई में सुविधा होगी. सुलतानगंज, तारापुर, अमरपुर, बेलहर विधानसभा को लाभ पहुंचेगा. कई गांवों में पेयजल सहित सिंचाई की समस्या का समाधान होगा. विधायक ने पूर्व में इस संबंध में विधानसभा में मामला उठाया था. गंगा नदी के अधिशेष जल को लिफ्ट कर बडुआ व खड़गपुर जलाशय में अंतरण कार्य की योजना के कार्यान्वयन को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है. विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को साधुवाद दिया है.

सुखाड़ के समय पटवन में होगी सुविधा होगी :

सुलतानगंज से गंगा जल को लिफ्ट कर बांका जिले के हनुमना डैम व खड़गपुर जलाशय में संचित करने से सुखाड़ के समय में खडगपुर, तारापुर, बेलहर, अमरपुर, सुलतानगंज, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के लाखों किसानों को पटवन में सुविधा होगी. किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version