यातायात में बाधक बने अतिक्रमणकारियों को हटाया, वसूला 1300 रुपये जुर्माना
सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों से नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया गया.
वरीय संवाददाता, भागलपुरसोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों से नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया. अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छता पदाधिकारी शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान ठेला वालों को सड़क किनारे से हटाने का काम किया है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गयी है कि यातायात में बाधक बना तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, कुछ ठेला वालों से जुर्माना भी वसूला गया है. सोमवार को नगर निगम की टीम ने मनाली चौक के पास से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया और यहां के बाद टीम छोटी खंजरपुर, एसएम कॉलेज, होते हुए वापस आकर आदमपुर पहुंची. यातायात में बाधक बने दुकानदारों से 1300 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. अभियान में अतिक्रमण प्रभारी शंकराचार्य समेत अन्य थे.
साहेबगंज इलाके की डीप बोरिंग का मोटर जलने से गहराया जलसंकट
वार्ड संख्या-10 के साहेबगंज इलाके की डीप बोरिंग का मोटर जल गया. इसके साथ ही जलापूर्ति ठप हो गयी. जलापूर्ति ठप होने से इलाके में पीने का पानी को लेकर हाहाकार मच गया. सोमवार देर शाम तक मोटर बदलने का काम पूरा नहीं हो सका. रविवार रात साहेबगंज इलाके में लगी डीप बोरिंग का मोटर जला है. वार्ड के नया टोला साहबगंज, मस्जिद लेन, पठान टोली आदि इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है. करीब चार हजार लोग के बीच जलसंकट गहराया है. लोगों की दिनचर्या खराब हो गयी है. स्थिति यहां तक आ गयी है कि पानी के लिए जुगाड़ करना पड़ रहा है. जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार सूचना मिलते ही डीप बोरिंग में आयी खराबी को दूर करने का काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार तक दुरुस्त कर जलापूर्ति शुरू करा दी जायेगी.
साहेबगंज इलाके की डीप बोरिंग का मोटर जलने से गहराया जलसंकट
वार्ड संख्या-10 के साहेबगंज इलाके की डीप बोरिंग का मोटर जल गया. इसके साथ ही जलापूर्ति ठप हो गयी. जलापूर्ति ठप होने से इलाके में पीने का पानी को लेकर हाहाकार मच गया. सोमवार देर शाम तक मोटर बदलने का काम पूरा नहीं हो सका. रविवार रात साहेबगंज इलाके में लगी डीप बोरिंग का मोटर जला है. वार्ड के नया टोला साहबगंज, मस्जिद लेन, पठान टोली आदि इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है. करीब चार हजार लोग के बीच जलसंकट गहराया है. लोगों की दिनचर्या खराब हो गयी है. स्थिति यहां तक आ गयी है कि पानी के लिए जुगाड़ करना पड़ रहा है. जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार सूचना मिलते ही डीप बोरिंग में आयी खराबी को दूर करने का काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार तक दुरुस्त कर जलापूर्ति शुरू करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है