घोघा में पुलिस कार के धक्के से हुई थी युवक की मौत, अज्ञात हाइवा के विरुद्ध केस दर्ज

घोघा में पुलिस कार के धक्के से हुई थी युवक की मौत, अज्ञात हाइवा के विरुद्ध केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:09 PM

घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय स्थित एनएच 80 पर पुलिस कार के धक्के से मौत के मामले में अज्ञात वाहन के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. मामले में दर्ज किये गये केस के बाद अब स्थानीय स्तर पर तरह तरह की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. मामले में लोगों के बीच यह चर्चा है कि पुलिस पदाधिकारियों के दबाव में आकर आवेदन दिलवाया गया. जिसके आधार पर मामले में घोघा थाना में अज्ञात हाइवा और उसके चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. हालांकि मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने बिना किसी दबाव में मृतक के भाई के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किये जाने की बात कही है. केस दर्ज करने को लेकर मृतक ईंट भट्ठा मजदूर अमित कुमार के भाई अजय कुमार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमें उल्लेख किया गया था कि प्रत्येक दिन की तरह 7 जून को भी उनका भाई अमित मजदूरी करने के लिए ईंट भट्टा के लिए निकला था. जहां पक्कीसराय मध्य विद्यालय के पास भागलपुर से कहलगांव की तरफ जा रहे एक अज्ञात हाइवा चालक के द्वारा तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उनके भाई को धक्का मारकर भागने लगा. इसी क्रम में कहलगांव की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो अज्ञात हाइवा की वजह से असंतुलित होकर पक्कीसराय में धक्का मार दिया. जिसमें स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें स्कॉर्पियो पर सवार पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये. इसके बाद घोघा पुलिस के द्वारा उनके जख्मी भाई को मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बता दें कि मामले में पुलिस अब तक अज्ञात हाइवा की पहचान तक नहीं कर सकी है. विशेष अभियान में 14 गिरफ्तार, 28 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किये गये 14 अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विभिन्न मामलों में पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब और 1 बाइक जब्त की है. इसके साथ ही अभियान के दौरान 5 जमानती और 23 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 23 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version