25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के बाद महिला की मौत मामले में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

ऑपरेशन के बाद महिला की मौत मामले में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क स्थित विश्वकर्मा चौक के पास अवैध रूप से संचालित बाबा विश्वकर्मा हेल्थ केयर में ऑपरेशन के बाद मृतक के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. मामले को रफा-दफा कर दिया गया है. मृतका की लाश का अंतिम संस्कार सोमवार को जह्नावी चौक गंगा घाट पर कर दिया गया. बड़े बेटे मिथुन कुमार ने मुखाग्नि दी. फर्जी क्लिनिक के खिलाफ अब तक प्रशासनिक कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उप मुखिया रुकेश कुमार दास ने बताया कि अंतिम संस्कार की तैयारी में व्यस्तता के कारण आवेदन नहीं दिया जा सका है. मंगलवार की सुबह थाना समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया जाएगा. मालूम हो कि महिला का उक्त क्लिनिक में शनिवार की शाम पथरी का ऑपरेशन किया गया था और रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी थी.

पैक्स चुनाव : नामांकन के पहले ही दिन अध्यक्ष पद पर दो, सदस्य के लिए 10 ने भरा पर्चा

सन्हौला में पहले चरण के पैक्स चुनाव के नामांकन के पहले ही दिन सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए बंशीपुर बेला पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान पैक्स अध्यक्ष गोपाल साह सहित दो एवं सदस्य पद के लिए 10 अभ्यार्थियों ने पर्चा भरा. जानकारी के अनुसार बंशीपुर बेला पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दो एवं सदस्य पद के लिए सामान्य पद पर चार, एसटी/ एससी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 2-2 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा. नामांकन तीन दिन 11, 12 और 13 नवंबर को किया जाएगा. सन्हौला में कुल 18 पैक्स है लेकिन अभी आठ पैक्स की अवधि पूरी हुई है. इन पैक्सों में अध्यक्ष और विभिन्न कोटि के 11 पद के लिए प्रखंड नजारत में एनआर कट रहा है. बीसीओ कुमुद कुमार ने बताया कि सकरामा, कमालपुर श्रीचक, तेलौंधा, बंशीपुर बेला, महेशपुर फरीदमपुर, अमडीहा, धुआबे और श्रीमतपुर पैक्स में चुनाव होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें