Bhagalpur news पुलिस पर हमला करने वाले 11 नामजद व दर्जन भर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
बालू लदे ट्रैक्टर को सोमवार को पकड़ने गयी जगदीशपुर पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था. पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद व 12-13 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है
बालू लदे ट्रैक्टर को सोमवार को पकड़ने गयी जगदीशपुर पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था. पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद व 12-13 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सौरभ यादव, श्रवण यादव, रामस्वरुप यादव, राजीव, बमबम यादव, रवि कुमार, महेश कापरी, बिट्टू कुमार, अंकेश कुमार, पीयूष यादव व सुमित्रा देवी के नाम शामिल है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. गिरफ्तार आरोपितों में सुमित्रा देवी, रवि कुमार व राजू कुमार शामिल है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर कोला खुर्द के रास्ते कोला नारायणपुर गांव जाने वाला है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी सह थानाध्यक्ष दल-बल के साथ कोला खुर्द गांव पहुंचे, तो बालू लदे ट्रैक्टर को आते देखा. चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक पुलिस को देख कर ट्रैक्टर को भगाने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक से चालान की मांग की, तो उसने न ही चालान दिखा पाया और न कोई संतोषजनक जवाब दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और ट्रैक्टर पर दो सिपाही को बैठा कर चालक को ट्रैक्टर लेकर थाने चलने को कहा. कुछ दूर जाते हीं एक ट्रैक्टर पर 20-25 लोग सवार होकर आये और बांस बल्ले और ईंटा पत्थर से हमला कर दिया. हमलावरों ने ट्रैक्टर पर बैठे सिपाही बिट्टू कुमार व मनोहर पासवान को गिरा दिया और ट्रैक्टर को पुलिस से छुड़ा कर भगाने में सफल रहे. जब हमले की जानकारी देकर थाने से पुलिस की बैक अप टीम को बुलायी, तो सभी हमलावर मौके से भाग निकले. हमलावरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी प्रारंभ कर दी गयी. छापेमारी में बालू माफिया सौरभ यादव की मां सुमित्रा देवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है