19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज

सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज

सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पैन शिव मंदिर के समीप शुक्रवार को जाम करने के मामले में थाना पुलिस ने नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार द्वारा दर्ज कराये मामले में नाजायज मजमा बनाकर सड़क जाम करने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में सात लोगों को नामजद एवं अज्ञात लोगों को मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया है की गंगा में डूबे युवक देवराज कुमार की खोज के लिए सिलेंडर युक्त गोताखोर मंगाने की मांग को लेकर एनएच 80 जाम कर दिया था.थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पुत्र की खोज में परिजन परेशान

थाना क्षेत्र के नवादा से एक 15 वर्षीय बालक के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.लापता युवक की मां सहित परिजन परेशान हैं. मां गीता देवी ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि पुत्र अबजूगंज जाने की बात कहते घर से निकला जो अब तक वापस नहीं आया है. अपने पुत्र की सही सलामत बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगाया है.

गोपाष्टमी पर श्री कृष्ण गोशाला में की गयी गाय की पूजा

गोपाष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण गोशाला कहलगांव कमेटी की ओर से गोशाला परिसर में शनिवार को आयोजित एक समारोह में गौ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद कमेटी के सदस्यों एवं गौ भक्तों ने गायों की पूजा-अर्चना कर गाय को हरा चारा और गुड़ खिलाया. पूजन उपरांत सदस्य रणधीर चौधरी द्वारा गो संवर्धन को लेकर आने वाले दिनों में बहुत जल्द अग्रसेन स्मृति भवन, घाट रोड, कहलगांव में जागरूकता शिविर के आयोजन पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि गो पूजन के बिना मानव जीवन का कल्याण संभव नहीं है. गाय का मूत्र और दूध दोनों ही चमत्कारिक है. जो व्यक्ति गाय के दूध का सेवन करता है उसके शरीर की चमक बढ़ जाती है. गोमूत्र से कभी शरीर में कोई रोग नहीं लगता है. मौके पर सचिव केशव जोशी, कोषाध्यक्ष विजय संथालिया, संयुक्त सचिव मुरारी खेतान, रणधीर चौधरी, हेमंत अग्रवाल, राजकुमार टेकरीवाल, राजेश चौधरी, श्याम बिहारी टिबड़ेवाल, अमित टेकरीवाल, कमल जोशी, सोनू चौधरी, बासुकी संथालिया, नीतीश कुमार, शिवम पाठक आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें