ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज

खरीक थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर खरीक बाजार में सोमवार की देर रात सचिन ज्वेलर्स एंड सन्स की दुकान में हुई चोरी मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:04 PM

खरीक थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर खरीक बाजार में सोमवार की देर रात सचिन ज्वेलर्स एंड सन्स की दुकान में हुई चोरी मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ज्वेलरी दुकान के संचालक सचिन पोद्दार के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिक में दुकानदार ने 30 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना व 200 ग्राम रिपेयरिंग करने वाले सोने का सामान समेत आठ लाख रुपये नकद व आठ लाख रुपये का ऑर्डर कुल 16 लाख रुपये नकद चोरी होने की बात कही है. पीड़ित दुकानदार ने दर्ज प्राथमिकी बताया कि बिल का आकलन करने के बाद चोरी गये सामान की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पुलिस मानवीय व तकनीकी अनुसंधान की गति तेज कर दी है. बाजार में लगे विभिन्न जगहों के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. नवगछिया एसपी ने बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह, खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार के साथ बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार समेत जिले के कई थानेदारों को लगाया है, ताकि मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन हो सके. नवगछिया डीआइयू प्रभारी अमित कुमार को भी पूरी टीम के साथ लगाया गया है. रविवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित दुकानदार ने अनुमानित तीन करोड़ रुपये के आभूषण चोरी होने की बात कही थी.

पीड़ित दुकानदार सदमे में, सामान्य दिनों की तरह खुली रही सभी दुकानें

:

पीड़ित दुकानदार सचिन पोद्दार सहित पूरा परिवार सदमे में है. सामान्य दिनों की तरह बाजार की सभी दुकानें खुली रही. पुलिस ने व्यवसायियों को अस्वस्थ किया है कि जल्द ही मामले का उद्वेदन कर चोरी गये सामान की बरामदगी होगी. बाजार के व्यवसायियों ने पुलिस से शीघ्र पूरे मामले का उद्भेदन करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version