बिजली ग्रिड गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज

भवानीपुर थाना क्षेत्र बलाहा बिजली ग्रिड के पास शनिवार को हुई गोलीबारी मामले में भवानीपुर पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:46 AM

भवानीपुर थाना क्षेत्र बलाहा बिजली ग्रिड के पास शनिवार को हुई गोलीबारी मामले में भवानीपुर पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जख्मी मधुरापुर के स्व कोको यादव का पुत्र कुंदन यादव उर्फ सत्यम कुमार ने बलाहा के अंगराज यादव व तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी मांगने व गोली मार कर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बाइक सवार तीन अपराधी दोनाली बंदूक के साथ धराये

पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया. दूसरी बाइक पर सवार एक अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों में मिरजाफरी के मो साजिद अंसारी, मो शाकिब अंसारी और मो जिबराइल अंसारी शामिल है.पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक हथियार का जखीरा लेकर अपने घर से बाइक से तेलघी होते अपने गंतव्य तक जायेंगे. सूचना मिलने पर पुलिस तेलघी 14 नंबर सड़क पर पहुंच कर बाइक सवार तीनों अपराधियों को खदेड़ कर कर पकड़ लिया. तलाशी में बोरा से एक दोनाली बंदूक बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और बरामद हथियार जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

शाहकुंड के दामोदरपुर गांव से दो बाइक की चोरी

दामोदरपुर गांव से बीती रात ज्योति सिंह और खुशीलाल सिंह के दरवाजे से बाइक की चोरी हुई है. बाइक चोरी की घटना के बाद दो लोगों पर घटना में शामिल होने का आशंका जतायी गयी है. दामोदरपुर गांव में एक ही रात दो बाइक की चोरी होने पर मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है.

दरियापुर और राधानगर उपकेंद्र मे टीकाकरण कार्नर का उद्घाटनफोटो कैपसन. शाहकुंड के दरियापुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में टीकाकरण

कार्नर का उद्घाटन करते सीएचसी प्रभारी और मुखिया

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहकुंड के अन्तर्गत दरियापुर और राधानगर स्वास्थ्य उपकेंद्र मे एचडब्ल्यूसी टीकाकरण कार्नर का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डा जयप्रकाश सिंह व मुखिया आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि यह टीकाकरण कार्नर स्वास्थ्य सेवाओं के पहुंच को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. टीकाकरण की शुरुआत होने से लोगों को समय पर टीका प्राप्त होगा. मौके पर राकेश कुमार, डाँ राजाराम शर्मा, डाॅ शहरानी, रामखेलावन, शहजादा, अशफाक, रजत सिंह, मो नदीम, चंद्र मोहन सैनी, बसंत कुमार, अर्चना कुमारी, देवकी कुमारी, रिंकी कुमारी, कविता, सुमन भारती मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version