14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा मेडिकल हॉल के संचालक के बयान पर दर्ज होगा एफआइआर : एसएसपी

राधा मेडिकल हॉल के संचालक के बयान पर दर्ज होगा एफआइआर : एसएसपी

भागलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड अजंता सिनेमा हॉल के ठीक सामने 16 जुलाई को राधा मेडिकल की दुकान में तीन हथियारबंद अपराधियों ने दवा व्यवसायी मोहद्दीनगर के दिलीप कुमार लाल से लूट के दौरान दुकान का गल्ला ही लेकर चले गये थे. उक्त मामले का खुलासा तीन दिनों से जिले के एक थाने के साइबर सेनानी ग्रुप पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद तीसरे दिन वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक पहुंची. वीडियो की जांच में मामला सही पाया गया. फुटेज की जांच में लूट में शामिल एक अपराधी व गिरोह की पहचान हुई. घटनाओं से चिंतित भागलपुर पुलिस के अधिकारियों व पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली.एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 16 जुलाई को पटल बाबू रोड स्थित एक दवा कारोबारी की दुकान में घुस कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा सोमवार को सीरीज में हुए लूट मामले की जांच कर रही एसआइटी ने किया.

पुलिस ने सही समय पर दवा कारोबारी से फुटेज प्राप्त कर लिया है. किसी कारण से दवा कारोबारी ने अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज नहीं कराया था. लूट मामले की जांच कर रही एसआइटी और कोतवाली थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि उक्त दवा कारोबारी के बयान पर केस दर्ज कर पहचान किये अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी की जाये. उन्होंने बताया कि अगर उक्त घटना में दवा कारोबारी केस दर्ज करा सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा देता, तो शहर में लूट के अपराध नहीं बढ़ते. हालांकि पुलिस को पहले चरण में सफलता मिली है. जल्द ही सभी लूटकांड के मामलों का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस हर तरह से करेगी पीड़ित पक्ष की मदद एसएसपी ने भागलपुर के जिलावासियों से अपील की है कि 16 जुलाई को किन्हीं कारणों से दवा कारोबारी ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की थी. अगर उक्त फुटेज और घटना दोनों ही पहले संज्ञान में आ जाता, तो वर्तमान में परिस्थिति कुछ और होती. भागलपुर वासियों से अपील है कि किसी भी तरह की घटना होने पर इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें. पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से सूचना देने वाले और शिकायतकर्ताओं की मदद करने को तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें