23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में फूस के घर में आग, नवजात झुलसा, लाखों की संपत्ति राख

Fire Accident In Bhagalpur: भागलपुर के नवगछिया क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी. फूस के घर में लगी आग से एक नवजात शिशु झुलस गया.

Fire Accident In Bhagalpur: भागलपुर के नवगछिया क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी. फूस के घर में लगी आग से एक नवजात शिशु झुलस गया. आगजनी की घटना में घर में रखा 30 हजार रुपये नकद और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. नवजात को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आतिशबाजी बनी आग का कारण

पीड़ित परिवार ने बताया कि नए साल के मौके पर लोग पटाखे और आतिशबाजी कर रहे थे. इसके चलते घर में आग लग गई. पीड़िता प्रीति देवी ने कहा कि पटाखा जलाने वालों को पहले ही आगाह किया गया था कि फूस के घर के सामने आतिशबाजी न करें, लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दी। चिंगारी उड़कर घर तक पहुंची और आग लग गई.

नवजात का चेहरा बुरी तरह झुलसा

आगजनी उमेश मंडल के घर में हुई. प्रीति देवी ने बताया कि उनकी ननद सबिता कुमारी और उनके पति कन्हैया मंडल भागलपुर के लैलेख से डिलीवरी के बाद नवगछिया आए हुए थे. घटना के वक्त परिवार के सदस्य दूसरे घर में खाना खाने गए थे. जिस घर में आग लगी, वहां उनके ससुर और तीन महीने का नवजात बच्चा सो रहे थे. आग के कारण बच्चे का चेहरा बुरी तरह झुलस गया.

दमकल और स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा

आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका. आगजनी के कारण पास की एक गुमटी में भी आग लग गई, जिससे और नुकसान हुआ.

ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, जेसीबी की टक्कर से एक नाबालिक की मौत, दूसरा घायल

पीड़ित परिवार का दर्द

आगजनी के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है. लाखों की संपत्ति के साथ नवजात के झुलसने की घटना ने उनकी तकलीफ और बढ़ा दी है. उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें