बर्निंग ट्रेन बनने से बची बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी

सुल्‍तानगंज रेलवे स्‍टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब यहां से बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. यहां ट्रेन के पहिये के पास से धुआँ निकलने लगा जिससे एक घंटा तक ट्रेन रुकी रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2022 8:33 PM

सोमवार को बांका से राजेंद्र नगर जा रही 13241 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस द बर्निंग ट्रेन बनते-बनते बच गई. सही समय पर गार्ड और लोको पायलट को जानकारी मिल जाने के बाद एहतियात के कदम उठाए गए. इस बीच ट्रेन कुछ विलंब भी हुई. परंतु सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर की गई कार्रवाई के बाद न केवल इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेलयात्री बल्कि रेल प्रशासन ने भी चैन की सांस ली.

स्लीपर कोच के पहिये से निकला धुआँ

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर यात्रा के लिए रवाना हुई. इसी बीच नन स्टॉपेज अकबर नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के गार्ड डीके पासवान को वॉकी टॉकी पर सूचना दी कि ट्रेन के स्लीपर कोच के पहिए के पास से काला धुआं निकल रहा है. परंतु तब तक ट्रेन स्पीड पकड़ चुकी थी. तब आनन-फानन में आगे के रेलवे स्टेशनों को ट्रेन से धुआं निकलने का मैसेज द्रुत गति से भेजा गया. इस बीच बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी. जहां टीएक्सआर के कर्मचारियों के साथ वरीय अधिकारी और विशेषज्ञ अग्निशमन यंत्र के साथ डटे हुए थे. ज्योंही यह ट्रेन सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी. वैसे ही अग्निशमन यंत्र से प्रभावित बोगी के पहिए पर आग बुझाने के लिए प्रयास आरंभ कर दिया गया.

जमालपुर पहुंचने पर भी बोगी सहित पहिये की हुई जांच

बताया गया कि जब यह ट्रेन सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब इस ट्रेन के एस-06 बोगी के पहिया से ज्यादा धुआं निकल रहा था. इसलिए आनन-फानन में आठ अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर लिया गया. जिसके बाद हर एक दृष्टिकोण से इस बात की संतुष्टि कर लिया गया कि अब वहां से धुआं उठने की कोई बात नहीं बची है. तब ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस बीच यह ट्रेन सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.

रेलयात्री भयभीत हो गए थे

बताया गया कि धुआं उठने की घटना से रेलयात्री इतने भयभीत हो गए थे कि वे लोग पूरे बोगी को खाली छोड़ कर प्लेटफार्म पर उतर गए. इस बीच जब यात्रियों को अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि वास्तव में डब्बे में आग नहीं लगी थी. बल्कि ब्रेक वाइंडिंग के कारण धुआं उठ रहा था तब यात्रियों की जान में जान आई. फिर सभी यात्री वापस अपने डब्बे में सवार हुए. इसके कारण यह ट्रेन अपराह्न 12:00 के बजाए लगभग 34 मिनट विलंब से 12:34 बजे जमालपुर पहुंची. जमालपुर में एक बार फिर उक्त डब्बे की जांच की गई और हर तरह से संतुष्ट हो जाने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया और रेल अधिकारियों ने चैन की सांस ली.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version