बिहार: भागलपुर में लगी भीषण आग, हवाई अड्डा के पास जलकर खाक हुए कई आशियाने, मची अफरा-तफरी
बिहार के भागलपुर में हवाई अड्डा के पास सच्चिदानंद कॉलोनी में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते कई घर व झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
बिहार के भागलपुर में फिर एकबार भीषण आगजनी की घटना घटी है. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद कॉलोनी में गुरुवार देर शाम अचानक आगजनी की घटना घट गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई घर व झोपड़ियां आग की जद में आ गए. आग की लपटें आसमान में दूर तक उठ रही थीं. जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने की मशक्कत कर रही है.
भागलपुर हवाई अड्डा के पास बसे सच्चिदानंद कॉलोनी में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते दर्जनों घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे. सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की जद्दोजहद में लग गयी.
हवाई अड्डे के पास भीषण आग लगा देख लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल और एसडीएम समेत अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे. स्थानीय लोगों से भी सबने बात की. कहीं आग में कोई अंदर फंसा तो नहीं रह गया इसकी जानकारी भी जुटायी जाती रही. दमकल की टीम आग बुझाने में लगी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है.