16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजानीपुर गांव में लगी भीषण आग, 20 लाख नकद सहित लाखों का नुकसान

रमजानीपुर गांव में लगी भीषण आग, 20 लाख नकद सहित लाखों का नुकसान

कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र रामजानीपुर पंचायत के रामजानीपुर गांव में सोमवार को दिन के लगभग एक बजे आग लग गयी. देखते ही देखते लगभग दो दर्जन से अधिक घर आग में जल कर राख हो गये. आग इतनी भयावह थी कि किसी को कुछ सोचने का समय नहीं मिल सका. लगभग दो दर्जन से ज्यादा पशुओं की भी आग से झुलसने से मौत हो गयी. आग की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला प्रभा देवी बुरी तरह झुलस गयी. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. आग इतनी भयानक थी कि एनटीपीसी के दो दमकल, बिहार सरकार की दो दमकल व आम के बगीचा धोनेवाले लगभग चार टैंकर से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीण पूर्व मुखिया दहारू यादव ने बताया कि गांव में रविवार की रात में एक बारात आयी थी, जो सुबह लौट गयी. सभी लोग खाना बनाने व खाने के बाद आराम कर रहे थे. अचानक किसी प्रकार चूल्हे से उड़ी चिंगारी से शादीवाले घर में ही आग लग गयी. देखते ही देखते आग तेजी से आसपास के कई कच्चे और पक्के माकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगे घरों में रखे गैस सिलिंडर में भी आग लग गयी, जिससे सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. लगभग एक किलोमीटर तक बने घरों में आग फैल गयी. आग ने विकराल रूप घारण कर लिया. जब तक दमकल व अन्य संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक लगभग दो दर्जन से अधिक घरों को आग ने अपनी चपेट में ले चुका था. अग्नि शमन विभाग व ग्रामीण युवकों तथा स्थानीय थाना की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से श्राद्ध के लिए लाया सारा सामान जलकर राख : शंभु यादव के घर तीन दिन बाद श्राद्ध हाेना था, इसकी तैयारी चल रही थी, लेकिन आग की चपेट में आने से श्राद्ध के लिए लाया गया सारा सामान जलकर राख हो गया. विनोद यादव ने बताया कि वह कड़ी मेहनत कर अपना घर बनाने के लिए दो लाख 70 हजार रुपये नगद रखा था जो जलकर राख हो गया. इसके अलावा दिलीप यादव का जेवर के 50 हजार रूपये और राजेन्द्र यादव के घर में रखे बक्से में जमीन के कागज और 50 हजार रुपये जल कर राख हो गया. सुनीता देवी के घर में पुत्री के शादी के लिए रखे गये लगभग 70 हजार रुपये नकद और पुत्री की शादी के लिए रखे सोने-चांदी के आभूषण जलकर राख हो गये. पीड़ित परिवारों का रो रो कर बुरा हाल था. सीओ ने कर्मचारियों को भेज कर तत्काल राहत देने के लिए सर्वे प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने बताया कि मोटे तौर पर आग से डेढ़ करोड़ रुपये के सामान जलने का आकलन किया जा रहा है. मौके पर समाजसेवी बासुकीनाथ यादव, पंकज पांडे, शिशिर आनंद ने परिजनों को सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें