वरीय संवाददाता, भागलपुर
फायर ब्रिगेड की टीम गुरुवार को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंची और कर्मचारियाें काे आग से बचाव की जानकारी दी. माॅकड्रिल भी किया गया, जिसमें गैस सिलिंडर व लकड़ी में पहले आग लगायी गयी और फिर उसको मशीन से बुझाकर दिखाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग से बचाव के संसाधन ताे पर्याप्त पाया, लेकिन सभी काे मशीन चलाने की जानकारी नहीं थी. दरअसल, लगातार अगलगी की घटना के बाद स्मार्ट सिटी की टीम ने अग्निशमन विभाग काे पत्र भेजकर माॅकड्रिल करवाने की मांग की थी. भागलपुर अनुमंडल अग्निशामालय के राजा बाबू के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम वहां के कर्मचारियाें काे बिजली के शॉट सर्किट, एलपीजी गैस, डीजल व पेट्रोल आदि के करण अग्नि दुर्घटना से बचाव की ट्रेनिंग दी. साथ ही ट्रेनिंग में यह भी बताया गया कि अग्नि दुर्घटना पर अग्निशमन सेवा, भागलपुर के मोबाइल नंबर 7485805896 व 7485805897 एवं टॉल फ्री नंबर 101 व 112 पर संपर्क किया जा सकता है. माैके पर अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय, स्मार्ट सिटी के सीजीएम संदीप कुमार, कंपनी सेक्रेटरी नेहा साह, वरीय इंजीनियर टीआर प्रशांत, हाेल्डिंग टैक्स वसूल करनेवाली एजेंसी के अधिकारी व कमांड एंड कंट्राेल सेंटर की टीम थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है