भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 24 घर जलकर राख, 70 लाख का नुकसान

Bihar News: भागलपुर जिले के किशनदासपुर गांव में बुधवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गई. इस भीषण अग्निकांड में 24 घर जलकर राख हो गए, वहीं करीब 70 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कई बकरियां और गायें भी झुलस गईं.

By Anshuman Parashar | February 12, 2025 9:01 PM

Bihar News: भागलपुर जिले के किशनदासपुर पंचायत के किसनदासपुर गांव में बुधवार को दिन के लगभग चार बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. यह आग इतनी विकराल हो गई कि 24 घर जलकर राख हो गए और लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ.

आग की शुरुआत कैसे हुई

ग्रामीणों के अनुसार, आग की शुरुआत सुनील यादव के घर के बाहर रखे पुआल से हुई. तेज हवा के कारण बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी पुआल में गिर गई, जिससे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पछुआ हवा ने आग को तेज कर दिया, जिससे पूरे गांव में आग का फैलाव हो गया.

आग से नुकसान

इस भीषण आग में कई बकरियां, बकरों के बच्चे, गायें, ट्रैक्टर, थ्रेसर और पंप सेट जलकर राख हो गए. घरों में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, सोने-चांदी के जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए. इस घटना में पांच बकरियां और दस बकरों के बच्चे, साथ ही कई गायों के झुलसने की भी जानकारी मिली है.

दमकल की टीम की देर से पहुंचने पर हुआ भारी नुकसान

कहलगांव से दमकल और उसकी टीम जब तक किशनदासपुर गांव पहुंची और आग पर काबू पाया, तब तक लगभग 24 घर जल चुके थे। गांववासियों का कहना है कि यदि दमकल की टीम समय रहते पहुंचती तो नुकसान कम हो सकता था.

ये भी पढ़े: शॉर्ट सर्किट से मुजफ्फरपुर में 20 घर जल कर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

नुकसान का आकलन जारी

इस घटना के बाद प्रभावित परिवारों ने अंचल कार्यालय को आवेदन दिया है. आवेदन में जितेन्द्र मालाकार, गुरुदेव यादव, छंगुरी यादव, सुरेश यादव, सुबोध यादव, मुकेश यादव, दिलखुश यादव, सुनील यादव, गिरधारी यादव, श्रीधर यादव, विपीन यादव, अरविन्द यादव, अशोक यादव, भुमेश्वर यादव, महानंद यादव, जितेन्द्र यादव, ज्योतिष यादव, सुभाष यादव, विकास यादव, प्रमोद यादव, मिथुन यादव, राजु यादव, रंजीत यादव और रिंकू देवी का घर जलकर राख हो गया है.

Next Article

Exit mobile version