बरहपुरा वार्ड संख्या-33 के अंतर्गत मदीना मस्जिद के नजदीक कचरा गोदाम में भीषण आग लग गयी. मौके पर पहुंची दमकल की दस गाड़ी से पानी का बौछार कर करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपटें ऊंची होने से बगल के दो घरों तक पहुंच गयी, दोनों मकान के दरवाजा व एसी का आउटडोर पूरी तरह जला दिया. गोदाम में रखे कचरा के सारे सामान, पिकअप गाड़ी, बाइक पूरी तरह जल गयी. आग का भयावह मंजर देख कर आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल था. अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये थे. दूसरी तरफ आग लगने की सूचना पर बरहपुरा व भीखनपुर के स्थानीय सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. आग की भयावह स्थिति को देख डरें हुए थे. .मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कचरा गोदाम में आग लगने की बात बतायी जा रही है. आगे लगने का कारण बिजली से शॉट सर्किट की बात बतायी जा रही है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने से पहले पास के ट्रांसफार्मर में जोरदार आवाज हुआ. 11 हजार वोल्ट के तार टूट कर गिर गया. लोगों के अनुसार तार टूटने के चिंगारी कचरा गोदाम में गिरने से आग लगने की बात कही जा रही है. कचरा गोदाम के मालिक मुन्ना खान बाहर है. उनके बड़े भाई का कहना था कि आग कैसे लगा. उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. सूचना मिलने पर इशाकचक थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. लोगों के भीड़ को हटवाया. कुछ देर के लिए मुख्य सड़क पर जाम लगने से आवाजाही में लोगों को परेशानी भी हुई. आग लगने की पहले सूचना 112 को मिली – पुलिस 112 के पदाधिकारी सुशील प्रकाश राव ने बताया कि बरहपुरा के कुछ लोग 112 को फोन कर बताया कि कचरा गोदाम में आग लगी है. सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे. आग की भयावह स्थिति को देखते हुए अग्नि शमन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. दमकल की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाने के लिए पानी का बौछार किया गया. स्थानीय लोग व पूर्व पार्षद ने आग बुझाने में किया सहयोग – दमकल गाड़ी आने से पहले स्थानीय आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए सहयोग किया. अपने-अपने घरों से पानी व सप्लाई बाेरिंग से पाइप जोड़ की पानी का बौछार करने लगे. दमकल गाड़ी के साथ आये अग्नि शमन दस्ता टीम को भी आगे बुझाने में सहयोग किया. गोदाम में चारों तरफ लगे चदरा को तोड़ने का काम किया. ताकि अग्नि शमन दस्ता टीम के जवान गोदाम के अंदर पहुंच कर आग पर काबू पा सकें. पूर्व पार्षद मेराज ने कहा कि आगे बुझाने में स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहा. दमकल की गाड़ी आने में करीब आधा घंटा लग गया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग बौछार किया. बच्चों ने पहली बार देखा दमकल की गाड़ी – एक तरफ जहां आग लगने से लोगों में अफरातफरी का माहौल था. दूसरी तरह आग देखने आये छोटे-छोटे बच्चे पहली बात दमकल की गाड़ी को देख कर काफी खुश थे. स्थानीय बच्चों में इस बात की चर्चा थी कि दमकल की गाड़ी को छू-छू कर देख रहे है. गाड़ी से पानी का बौछार कैसे किया जाता है. इसे देख-देख कर खुश हो रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है